भुवनेश्वर. ओडिशा में बुधवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2000-2014 के दौरान राज्य के खनन क्षेत्र में कथित रूप से हुई करीब नौ लाख करोड़ रुपये की अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की. विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि खनन अनियमितताएं कुल करीब 8,97,443 करोड़ रुपये की हैं. उन्होंने कहा, ‘संदेह है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जानकारी एवं निरीक्षण में खनन में यह भ्रष्टाचार हुआ.’
मिश्रा के आरोपों को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और विधायक बद्रीनारायण पात्रा ने खारिज कर दिया. खनिज समृद्ध क्योंझर जिले से आने वाले पूर्व मंत्री पात्रा ने कहा , ‘आगामी चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसा बयान देना और उसका फायदा उठाना उसकी (विपक्ष की) आदत है.’ भाजपा नेता मिश्रा ने कहा कि इस कथित घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश देना उपयुक्त होगा.
भाजपा नेता बोले- प्रधानमंत्री को भी दी जानकारी
मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस अनियमितता का मुद्दा उठाया है. विपक्ष के नेता ने संवाददादाताओं से कहा, ‘मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी अनियमितता पर आश्चर्य प्रकट किया.’
क्या चुनाव के कारण लगा रहे ऐसे आरोप
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऐसे आरोप लगाये हैं तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास लंबे समय से खनन अनियमितताओं की जानकारी थी. लेकिन मैं लोगों के सामने नहीं ला पाया क्योंकि मैं अस्वस्थ था और लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती था. अब अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के बाद मैं इस मामले को लोगों के सामने पेश कर रहा हूं.’

लीज पर दिए गए 192 खानों में 176 वनक्षेत्र में
मिश्रा ने दावा किया कि लीज पर दिए गए 192 खानों में 176 वनक्षेत्र में हैं और 98 बिना वन एवं पर्यावरण अनापत्ति के चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 98 लीज वाले खानों में 47 बिना वन आपत्ति के चल रहे हैं जबकि करीब 55 नदियों, नहरों तथा वन्य वनस्पतियों एवं वन्यजीवों तथा आदिवासी लोगों पर गंभीर असर डाल रहे हैं.
.
Tags: BJP, Odisha government, Odisha news, Odisha politics
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 22:26 IST


