श्रीनगर. कश्मीर में शुष्क मौसम का दौर जारी रहने की वजह से झेलम नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, ”झेलम नदी रविवार सुबह संगम (अनंतनाग जिला) में -0.75 फुट और अशाम (बांदीपोरा जिला) में -0.86 फुट पर बह रही थी. यह नदी का सबसे निचला जल स्तर है.”
अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर संगम में नवंबर 2017 में इस स्तर पर पहुंचा था. कश्मीर में इस बार सर्दी के मौसम में बहुत कम बर्फबारी हुई और लंबे समय से शुष्क मौसम का दौर जारी है. वहीं दिसंबर में 79 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई, जबकि जनवरी के पहले पखवाड़े में घाटी के अधिकांश हिस्सों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई.
‘गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट’, जो सर्दी के दिनों में इस समय बर्फ से ढका हुआ रहता था, फिलहाल सूखा पड़ा है. कश्मीर के अधिकांश मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम मात्रा में बर्फबारी दर्ज की गई.
शुष्क मौसम के कारण घाटी के पहाड़ी इलाकों से बड़ी संख्या में झाड़ियों में आग लगने की खबरें सामने आई हैं. वहीं वन विभाग ने वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए परामर्श जारी किया है.
.
Tags: Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 23:54 IST


