Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeदेशकोविड में पिता और दादा-दादी को खोया, फिर बहनों के सहयोग से...

कोविड में पिता और दादा-दादी को खोया, फिर बहनों के सहयोग से पहली बार में बने CA फाइनल टॉपर, ऐसे पाई कामयाबी


Success Story ICAI CA Final November 2023  : आईसीएआई ने मंगलवार को सीए फाइनल नवंबर 2023 का रिजल्ट जारी किया. जिसमें जयपुर के ऋषि मल्होत्रा ने 590 अंक (73.75 फीसदी) के साथ तीसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने यह सफलता पहले प्रयास में पाई है. ऋषि ने यह पोजिशन जयपुर के ही एक अन्य सीए टॉपर टिकेंद्र कुमार सिंघल के साथ शेयर की है. मतलब कि ऋषि और टिकेंद्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं. सीए टॉपर बनने तक के सफर में उन्होंने कई तरह की मुश्किलों का सामना किया. लेकिन डटे रहे और अंतत: इस मुकाम तक पहुंचे.

ऋषि बताते हैं कि जब मैनें साल 2019 में सीए का सफर शुरू किया था तो, अंदाजा नहीं था कि इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. कोविड महामारी के चलते उन्होंने एक सप्ताह के भीतर अपने पिता, दादा और दादी को खो दिया. यह तब की बात है जब वह दिल्ली में E&Y के ऑफिस में आर्टिकलशिप कर रहे थे. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि उन्हें E&Y ऑफिस छोड़कर दिल्ली से जयपुर आना पड़ा. इसके बाद उन्होंने जयपुर में ही इंटर्नशिप पूरी की और उसी कंपनी में काम अभी भी कर रहे हैं.

डीयू के कॉलेज में लेना चाहते थे एडमिशन

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 22 साल के ऋषि मल्होत्रा कोविड महामारी की दूसरी लहर में खुद भी संक्रमित हो गए थे. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इन सब चीजों के बाद उनके लिए सामान्य स्थिति में आना बेहद मुश्किल था. उन्होंने साल 2019 में सीए का सफर शुरू करते समय दिल्ली के टॉप 3 कॉलेजों में से किसी में एडमिशन लेने के बारे में सोचा था. लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके तो चार्टर्ड अकाउंटेंसी में ही राम रोशन करने का फैसला किया.

ऋषि की मां हैं पेंशन कार्यालय में डायरेक्टर

ऋषि मल्होत्रा की मां वर्तमान में राजस्थान सरकार के पेंशन कार्यालय में डायरेक्टर के पद पर काम करती हैं. जबकि उनकी बहनें सीमेंस एजी (पुणे) और डेल इंक (बेंगलुरु) में काम करती हैं. ऋषि को अपनी मां और बहनों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिला.

ICAI के स्टडी मैटेरियल और रिवीजन से मिली सफलता

रिपोर्ट के अनुसार ऋषि ने अपने नोट्स तैयार करने के लिए ICAI के स्टडी मैटेरियल पर भरोसा किया. इसके साथ ही वह सीए फाइनल में सफल होने के लिए मॉक टेस्ट और रिवीजन को भी बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज को चार से पांच बार सॉल्व किया और करीब 20 बार रिवीजन किया.

ये भी पढ़ें 

शाबाश बेटी! बोकारो की रिया बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, सेल्फ स्टडी से पाई सफलता

ICAI Result : मुंबई की जुड़वां बहनों का कमाल, सीए फाइनल में किया टॉप; पिता, भाई, भाभी, सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट

Tags: Education news, Exam Results, Jaipur news, Success Story



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments