Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
HomeBlogपति को बुलाया बेंगलुरु, खुद चली गई गोवा... 'कातिल मां' सूचना सेठ...

पति को बुलाया बेंगलुरु, खुद चली गई गोवा… ‘कातिल मां’ सूचना सेठ का आखिर क्या था प्लान?


हाइलाइट्स

गोवा मर्डर केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
बेंगलुरु में पति को बेटे से मिलने बुलाकर सूचना खुद गोवा चली गई थी.

नई दिल्ली: बेंगलुरु की एक AI कंपनी की CEO सूचना सेठ (Suchana Seth) ने गोवा स्‍थ‍ित होटल में 4 साल के अपने मासूम बेटे की कथ‍ित तौर पर हत्‍या कर दी थी. इसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई. अब इस मामले में हर दिन नया खुलासा हुआ है. आरोपी सीईओ ने उसे 7 जनवरी को बेंगलुरु के एक इलाके में बच्चे को लेने के लिए कहा था. हालांकि एक दिन पहले ही वह गोवा में एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन कर चुकी थी.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के वकील ने कहा कि CEO ने 6 जनवरी को रमन को एक ई-मेल भेजा और कहा कि वह अगले दिन उनके बच्चे से मिल सकते हैं. हालांकि गोवा सर्विस्ड अपार्टमेंट के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, जिस रात यह ई-मेल भेजा गया था, उसी रात उसने अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था.

पढ़ें- Suchana Seth News: ‘मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती…’, ‘कातिल’ मां के घर से मिला खत, बेटे को क्यों मारा? साफ-साफ लिखा है कारण

पति को नहीं पता था बेटा गोवा में है
वकील ने आगे बताया कि 10 जनवरी तक कमरा बुक कर लिया गया था और भुगतान भी कर दिया गया था. रमन के वकील ने कहा कि पति को पता नहीं था कि उसकी पत्नी और बच्चा गोवा में हैं और वह निर्धारित जगह पर मिलने गए, एक घंटे तक इंतजार किया, उसे एक व्हाट्सएप मैसेज और दो ई-मेल भेजे और पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है, जब वह नहीं आई, फिर वह चले गए.

न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, रमन ने शनिवार दोपहर को गोवा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया और कहा कि उन्हें पिछले पांच हफ्तों से बच्चे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. रमन के वकील, अजहर मीर ने आगे कहा कि ‘हमें किसी न्याय की उम्मीद नहीं है. बच्चा मर चुका है और मां ने ऐसा क्यों किया, यह एक तरह से अप्रासंगिक है.’

पति को बुलाया बेंगलुरु, खुद चली गई गोवा... 'कातिल मां' सूचना सेठ का आखिर क्या था प्लान?

यह पूछे जाने पर कि हत्या का कारण क्या हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘हम केवल अनुमान लगा सकते हैं. एक मां का अपने बच्चे के साथ ऐसा करना इतना अप्राकृतिक है कि कोई भी जवाब किसी को भी नहीं दे सकता. हम अनुमान लगा सकते हैं कि वह शायद नहीं चाहती थी कि बेटा पिता से मिले और इसलिए उसने मामला दर्ज कराया. प्रत्येक पक्ष सोचता है कि उनका अधिकार है, लेकिन बच्चे को माता और पिता दोनों से प्यार पाने का समान अधिकार है.’

Tags: Crime News, Goa, Karnataka



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments