Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबेटे को मारकर खुद फिश करी खा रही 'कातिल' मां, पुलिस को...

बेटे को मारकर खुद फिश करी खा रही ‘कातिल’ मां, पुलिस को भी घुमा रही, सूचना सेठ पर अब तक क्या पता?


नई दिल्ली: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने की आरोपी मां सूचना सेठ न केवल पुलिस को छका रही है, बल्कि जमकर फिश करी यानी मछली भी खा रही है. बेंगलुरु बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सीईओ सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या क्यों और कैसे की है, यह गुत्थी अब तक पूरी तरह से नहीं सुलझ पाई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस केस में अब डीएनए टेस्ट भी होगा. पुलिस की मानें तो सूचना के पति वेंकट रमन के जांच में शामिल होने पर डीएनए विश्लेषण किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने सूचना सेठ द्वारा बताई गई थ्योरी को और अधिक पुष्ट करने के लिए वेंकट रमन की सीडीआर (कॉल डिटेल्ड रिकॉर्ड) मांगी है.

सूत्रों की मानें तो गोवा में पुलिस वाले हिरासत में सूचना सेठ को फिश करी खिला रहे हैं. माना जा रहा है कि वेंकट रमन इस वीकेंड तक पुलिस जांच में शामिल होंगे. पुलिस जांच में सूचना सेठ के अपार्टमेंट वाले घर से बैग में एक खत मिला है, जो चार-पांच टुकड़ों में फटा हुआ है. उस पर जानकारी की 4-5 लाइनें लिखी थीं, जिससे पता चलता था कि वह नहीं चाहती थी कि उसके बच्चे की कस्टडी उसके पति को दी जाए. फिलहाल, पुलिस उस खत की हैंडराइटिंग एनालिसिस के लिए फॉरेंसिक जांच करवाएगी.

Ram Mandir Ayodhya: PM मोदी के इस फैसले से साधु-संत गदगद, कहा- यह बहुत अच्छा, हम खुश हैं

पुलिस को शक है कि सूचना सेठ ने 7 जनवरी की देर रात या 8 जनवरी की सुबह बच्चे की हत्या की होगी. पुलिस ने पुष्टि की है कि वह 15-16 घंटे तक शव के साथ मौजूद थी. इतना ही नहीं, सूचना सेठ थेरेपी से गुजर रही थी. फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कफ सिरप वह खुद के लिए लाई थी या बच्चे को खिलाया गया था. इसकी पुष्टि विसरा रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. इस मामले में अब तक 16 बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

बेटे को मारकर खुद फिश करी खा रही 'कातिल' मां, पुलिस को भी घुमा रही, सूचना सेठ पर अब तक क्या पता?

सूत्रों की मानें तो सूचना सेठ पुलिस की जांच में सहयोग भी नहीं कर रही है. सूचना और उसका बच्चा दिसंबर से ही गोवा में थे. सूचना अपने बच्चे के साथ नोवोटेल में रुकी थी. सूचना सेठ जांच में सहयोग नहीं कर रही है, मगर पुलिस इस बात से हैरान है कि वह अपने बच्चे को क्यों मारेगी. पुलिस ने जिन लोगों से बात की, उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे से बहुत प्यार करती थी और उसने अदालत में अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ी.

Tags: Crime News, Goa, Goa news, Karnataka



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments