Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeदेशअजब भांजे की गजब कहानी: ननिहाल में ही डाल दिया ऑनलाइन डाका,...

अजब भांजे की गजब कहानी: ननिहाल में ही डाल दिया ऑनलाइन डाका, उड़ा दिए मामाओं के होश, पढ़ें पूरी कहानी


हाइलाइट्स

राजस्थान के दौसा में सामने आई वारदात
मामाओं के खातों में जमा था जमीन अधिग्रहण का मुआवजा

दौसा. दौसा जिले में एक युवक को ऑनलाइन गेम का ऐसा नशा लगा कि वह उसमें एक करोड़ 91 लाख रुपये हार गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवक विश्राम मीणा के मामाओं ने कोलवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उनके खातों से 75 लाख रुपये उनके ही भांजे ने धोखाधड़ी से निकाल लिए हैं. आरोपी भांजा अक्सर अपनी अपने ननिहाल में मामाओं के घर आता-जाता था। हाल ही में जब एक मामा को बेटी की शादी के लिए रुपये की जरुरत पड़ी वे बैंक गए। बैंक में जैसे ही उसे इस पता चला तो वे सकते रह गए।

दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीना ने बताया कि दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़ गांव के रहने वाले चार भाइयों की जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में अधिग्रहण हुई थी। इसी के कारण सरकार की ओर से 2019 में चारों भाइयों को एक करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा मिला था। इसमें से कुछ राशि चारों भाइयों ने निकाल ली थी। उसके बाद करीब 73 लाख रुपये की राशि उनके खाते में जमा थी। आरोपी युवक ने इनमें से करीब साढ़े 72 लाख रुपये और एक मामा की लड़की के खाते से ढाई लाख रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए।

आरोपी भांजा विश्राम मीना राजवास गांव का रहने वाला है। वह धनावड़ के रहने वाले चार मामाओं रामस्वरूप मीणा, नरसी मीणा, घमंडीलाल और मुकेश कुमार के घर पर अक्सर आता-जाता रहता था। आरोपी भांजे ने ननिहाल में रहते हुए अपने मामा के एटीएम चुराया और अपने मोबाइल में फोन पे चला लिया। एक खाते से फोन पे के माध्यम रकम निकाली। वहीं तीन मामा व एक मामा की लड़की के एटीएम चुराकर कैश निकाला।

इसके बाद विश्राम लगातार कभी एटीएम से तो कभी फोन पे के माध्यम से खाते से राशि निकलता रहा। पिछले करीब 3 वर्षों में उसने चार खातों से 75 लाख रुपए की राशि निकाल ली। आगामी 12 मार्च को आरोपी के मामा नरसी मीणा की दो बेटियों की शादी है। शादी के लिए जब मामा नरसी मीणा नगदी निकलवाने के लिए बैंक में गया तो उसमें केवल 33500 रुपये की ही राशि मिली। वहीं अन्य भाइयों के खाते में भी नाममात्र की राशि थी।

उसने जब यूनियन बैंक दौसा के जरिये बैंक खाते की जानकारी ली तो चार मामाओं के खाते से 72 लाख 48 हजार 287 रुपये धोखाधड़ी से निकलना पाया गया। इतनी भारी रकम खाते से गायब मिलने के बाद चारों मामाओं के होश उड़ गए। वे तत्काल कोलवा थाने में पहुंचे और आरोपी भांजे विश्राम मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी विश्राम मीणा अभी फरार है। विश्राम मीणा से जब किसी रिश्तेदार ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये संपर्क किया तो उसने बताया कि मामाओं के 72 लाख रुपये और कुल एक करोड़ 91 लाख रुपये वह ऑनलाइन विंजो गेम में हार गया है। इस पूरे मामले में कोलवा थाना अधिकारी किताब देवी का कहना है कि 5 खातों से करीब 75  लाख रुपये अवैध रूप से निकालने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसकी जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tags: Crime News, Dausa news, Online fraud, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments