बीजेपी की गुजरात इकाई ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. राज्य की 182 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग गांव से मिट्टी लेकर 75 इलेक्ट्रिक कारों का काफिला पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पहुंचा. बीजेपी नेताओं के मुताबिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर 75 कारें, अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचीं. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.
182 विधानसभा से इकट्ठा की गई थी मिट्टी
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में गुजरात की सभी 182 विधानसभाओं से मिट्टी इकट्ठा की गई थी और इन्हें पहले गांधीनगर लाया गया. यहां गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने 29 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मिट्टी को दिल्ली के लिए रवाना किया.
आखिर EV से ही क्यों लाई गई मिट्टी?
75 इलेक्ट्रिक कारें, जब गुजरात की मिट्टी लेकर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंची तो यहां भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी के मध्य गुजरात के मीडिया इंचार्ज सत्येन कुलाबकर कहते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मिट्टी को दिल्ली लाने का मकसद प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना था. हम, लोगों को सरदार पटेल के सिद्धांतों से तो रूबरू कराना ही चाहते थे. साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने में भी कामयाब रहे.

इलेक्ट्रिक कारों के काफिले ने करीब 2000 किमी का सफर तय किया.
कुबालकर कहते हैं कि अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचने के क्रम में प्रत्येक ईवी ने लगभग 2 हजार किलोमीटर का सफर तय किया. जगह-जगह चार्जिंग की व्यवस्था भी की गई थी. वह कहते हैं कि हम इसे रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल करेंगे.
.
Tags: BJP, Gujarat BJP, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 15:26 IST