Last Updated:
आखिरकार वही हुआ जिसका सभी को अंदेशा था. होली पर सड़कों पर वाहन चालकों के लिए आफत बनकर उतरे हजारों दिल्लीवालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है.

हाइलाइट्स
- दिल्ली यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.
- 7 हजार से अधिक वाहन चालकों का चालान.
- होली पर यातायात नियमों के उल्लंघन का आरोप.
Delhi News: आखिरकार वही हुआ जिसका सभी को डर था. हजारों दिल्लीवालों पर आफत की तलवार एक बार लटकना शुरू हो चुकी है. इस आफत की वजह से हजारों दिल्लीवाले मोटी चपट के लिए भी तैयार रहें. इस बार यह आफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली के दिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले हजारों वाहनों की पहचान की है. अब इन वाहनों के मालिकों को मोटा चालान भेजने की कवायद भी शुरू हो गई है.
दरअसल, होली उत्सव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजामात किए थे. खासकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने, हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने और स्टंट करने जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए निगरानी के बंदोबस्त किए थे. इसी कवायद के तहत, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए 84 स्पेशल टीमों को तैनात किया गया था.
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) दिनेश गुप्ता के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस की 84 स्पेशल टीमों को एल्कोमीटर के साथ तैयात किया गया था. इसके अलावा, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 40 जॉइंट चेकिंग टीमें भी तैनात की गईं थीं. ड्राइव को सफल बनाने के लिए सभी प्रमुख चौराहों, शराब पीने के संभावित स्थानों और संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस टीमें तैनात की गई थीं. 14 मार्च को सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 रात तक जारी इस ड्राइव में 7230 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
किस मामले में कितने चालान
- शराब पीकर गाड़ी चलाना – 1213
- ट्रिपल राइडिंग – 573
- हेलमेट के बिना – 2376
- टिंटेड ग्लास – 97
- अन्य उल्लंघन – 2971
- कुल उल्लंघन – 7230
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से एक बार फिर अनुरोध किया है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. निर्धारित गति सीमा का पालन करें. ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें. अन्य वाहनों के साथ रेस या मुकाबला न करें. दोपहिया वाहन चालकों और सवारी करने वालों को हेलमेट पहनना चाहिए और ट्रिपल राइडिंग से बचना चाहिए. लापरवाह, खतरनाक या ज़िग-ज़ैग ड्राइविंग से बचें. नाबालिगों या अनधिकृत व्यक्तियों को वाहन चलाने की अनुमति न दें. दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने से बचें.
March 15, 2025, 15:33 IST