Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeविश्वआग से मत खेलो, वरना छिड़ जाएगा तीसरा विश्व युद्ध; रूस ने...

आग से मत खेलो, वरना छिड़ जाएगा तीसरा विश्व युद्ध; रूस ने आखिर अमेरिका को क्यों दी ऐसी चेतावनी


यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस के अंदर हमले करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी तो मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है और दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ जा सकती है। लावरोव ने मॉस्को में संवाददाताओं से कहा कि रूस पर हमला करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा सप्लाई की गई मिसाइलों को अगर इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई तो यह आग से खेलने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही लावरोव ने अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों को यूक्रेन के उस अनुरोध को ठुकराने को कहा है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और ब्रिटेन से कहा है कि पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का रूस पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे। यूक्रेन के बार-बार के अनुरोध के बावजूद अमेरिका अपने इस रुख पर अड़ा हुआ है कि लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल केवल यूक्रेनी धरती पर ही किया जाय और किसी भी कीमत पर उन हथियारों रूस की भौगोलिक सीमा में नहीं किया जाए।

रूस ने कहा है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के अनुरोध को माना तो यूक्रेन-रूस युद्ध का रुख बदल सकता है। इसलिए, लावरोव ने कीव के अनुरोधों पर विचार करने के खिलाफ पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “हम न केवल स्टॉर्म शैडो, बल्कि लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग की अमेरिका द्वारा अनुमति देने के बारे में लंबे समय से अटकलें सुन रहे हैं। वाशिंगटन में कुछ अज्ञात सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन के अनुरोध को सकारात्मक नजरिए से देखा जा रहा है।”

यूक्रेन ने कर लिया रूस की जमीन पर कब्जा, US बोला- अब पुतिन के छूटेंगे पसीने

लावरोव ने कहा, “यह अमेरिका द्वारा ब्लैकमेलिंग है और पूरी दुनिया के सामने यह दिखावा करने की कोशिश है कि पश्चिमी देश स्थिति को और अधिक बिगड़ने से बचाना चाहते हैं लेकिन वास्तव में, यह एक धोखा है।” उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि पश्चिमी देश स्थिति को और खराब होने से बचाना नहीं बल्कि हालात और बिगाड़ने के लिए यूक्रेन को उकसा रहे हैं।

लावरोव ने यूक्रेन को परमाणु हथियार सौंपे जाने के मुद्दे पर कहा, “हम फिर से पुष्टि कर रहे हैं कि वे सभी आग से खेल रहे हैं क्योंकि उनके (यूक्रेन) चाचा-चाचियों (पश्चिमी देशों) ने उन्हें छोटे बच्चों की तरह माचिस (परमाणु हथियार) थमा दिए हैं, जिससे आग लग सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी अकसर तीसरे विश्व युद्ध के बारे में बातचीत करते हैं तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भगवान न करे, अगर ऐसा कुछ होता है, तो यूरोप पर सबसे बुरा असर पड़ेगा। दूसरी तरफ, पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को एक समाचार सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन द्वारा अमेरिकी आपूर्ति की गई मिसाइलों के उपयोग पर वाशिंगटन की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments