Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशआपके शहर में भी बार-बार जाती है लाइट? ना लें टेंशन, सरकार...

आपके शहर में भी बार-बार जाती है लाइट? ना लें टेंशन, सरकार ने बनाया ऐसा प्‍लान, थर-थर कांपेंगी बिजली कंपनियां


नई दिल्‍ली. केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने गुरुवार को कहा कि अनावश्यक रूप से बिजली कटौती के लिये कंपनियों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती देश के लोगों का अपमान है. सिंह ने समीक्षा बैठक में बिजली कटौती को अतीत की बात बनाने की बात कही. केंद्र और राज्यों के शीर्ष बिजली और ऊर्जा अधिकारियों और सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों के प्रमुखों की दो दिवसीय समीक्षा, योजना और निगरानी (आरपीएम) बैठक यहां गुरुवार को शुरू हुई. बैठक में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हुए.

सिंह ने कहा, ‘‘मैं ऐसे भविष्य को स्वीकार नहीं करता जहां भारत एक विकासशील देश बना रहे. इस भविष्य और एक विकसित देश के भविष्य के बीच अंतर बहुत सरल है. एक विकसित देश में कोई बिजली कटौती नहीं है. हर वितरण कंपनियों के पास बिजली खरीदने के लिए पैसा है, लोगों की अधिकारों का सम्मान किया जाता है और बिजली में व्यवधान 20-25 साल में एक बार होता है. इसलिए, बिजली कटौती पर जुर्माना लगाया जाएगा. बिजली कटौती लोगों का अपमान है.’’

यह भी पढ़ें:- जज साहब, मेरी पत्‍नी लौटा दो…फरियाद लेकर पहुंचा युवक, कोर्ट ने कंधों पर लाद दी दूसरी जिम्‍मेदारी

‘उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार’
उन्होंने वितरण कंपनियों को क्षमता बढ़ाने, बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने, पर्याप्त संसाधन सुनिश्चित करने और अधिक कुशल बनने के लिए कहा. सिंह ने कहा, ‘‘हमने कहा है कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार है और अगर कोई अनावश्यक कटौती होती है तो जुर्माना लगाया जाना चाहिए और मुआवजा दिया जाना चाहिए.’’ मंत्री ने आगाह किया, ‘‘अगर वितरण कंपनियां व्यावहारिक नहीं हैं, निवेश नहीं आएगा, क्षमताएं स्थापित नहीं होंगी. हमारे पास वृद्धि के लिए ऊर्जा नहीं होगी…और फिर भारत कभी भी विकसित देश नहीं बन पाएगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि बिल के स्तर पर दक्षता बढ़ी है लेकिन बिल संग्रह के मामले में यह 92.7 प्रतिशत अटका हुआ है.

आपके शहर में भी बार-बार जाती है लाइट? ना लें टेंशन, सरकार ने बनाया ऐसा प्‍लान, थर-थर कांपेगी बिजली कंपनियां

तो केंद्र से बिजली नहीं मिलेगी
सिंह ने राज्यों से कहा कि वे बिजली क्षेत्र की व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिए कानून और विभिन्न नियमों का पालन करें. अन्यथा उन्हें केंद्र से कोई बिजली नहीं मिलेगी. उन्हें पीएफसी या आरईसी से कोई कर्ज मिलना भी मुश्किल होगा. दो दिवसीय समीक्षा बैठक में ‘रूफटॉप सोलर’, हरित हाइड्रोजन, हरित उपकरण, पीएम कुसुम, उपभोक्ता अधिकार नियम, 2029-30 तक की बनायी गयी परियोजनाओं के लिए चरण-वार समीक्षा, वितरण कंपनियों की व्यवहार्यता, राज्य से संबंधित मामलों आदि पर चर्चा की जाएगी.

Tags: Electricity, Electricity Department, Hindi news, RK Singh



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments