मोहन ढाकले/बुरहानपुर. गर्मियां शुरू हो गई हैं. सफर हो या ऑफिस सभी लोग अपने साथ घर का पानी रखना पसंद करते हैं. इस पानी के स्टोर के लिए अधिकतर लोग प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, डॉक्टर इसे सही नहीं मानते. डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक की बोतल के बजाय तांबा, स्टील और कॉपर की बोतल ज्यादा सही है. ऐसे में इन बोतलों का बाजार में चलन भी बढ़ता जा रहा है. लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी इस बोतल में रखा पानी लाभकारी माना गया है.
बदल जाता है पानी का टेस्ट
इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रिंसियस लाइफ केयर हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. शकील अहमद ने Local 18 को बताया कि प्लास्टिक की बोतल में अधिक दिन तक पानी रखने से पानी का टेस्ट बदल जाता है. ऐसे में यदि आप अपने साथ घर का पानी रखना चाहते हैं तो तांबा, स्टील और कॉपर की बोतल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसी बोतल में पानी स्टोर कर सकते हैं. इन बोतलों में रखे पानी का टेस्ट नहीं बदलता. यह सभी धातु ऐसी हैं, जिसकी शरीर में आवश्यकता होती है. वहीं, अगर प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पीते तो हैं तो प्लास्टिक के कण शरीर में जाएंगे जो नुकसानदायक हैं.
ऐसी बोतल ही रखें
वहीं एमबीबीएस डॉ. हिमांशु पटेल ने बताया कि तांबा, स्टील और कॉपर की बोतल में पानी रखना शरीर के लिए लाभकारी है. प्लास्टिक की बोतल को जितना हो सके उतना अवॉइड करें और तांबे, स्टील और कॉपर की बोतलों का इस्तेमाल करें.
बोतलों के दाम अधिक
प्लास्टिक की बोतल ₹10 से ₹20 में आसानी से मिल जाती है. लेकिन, तांबा, स्टील और कॉपर की बोतल की बात करें तो ₹300 से ₹1000 तक यह बोतल बाजार में मिलती हैं. ये बोतल महंगी जरूर हैं, लेकिन इनका आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं.
.
Tags: Drinking Water, Health benefit, Local18, Water
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 12:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.