नई दिल्ली. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. इस योजना में 18 व्यवसाय- बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुरुआत प्रधानमंत्री 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर की गई. इस योजना के माध्यम से लोगों को हुनर को निखारने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. इस योजना के तहत आर्थिक मदद के साथ ही रियायती दरों पर लोन के साथ अनुदान देने की भी व्यवस्था है. पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले कार्यक्रमों को ₹15000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. साथ ही समुदाय के लोगों को प्रतिदिन के अनुसार ट्रेनिंग के माध्यम से ₹500 का अनुदान राशि भी दिया जाता है. देश के अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए विश्वकर्मा समुदाय को लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और बेरोजगारी दर को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे
– कामगारों को प्रत्येक महीने ₹500 की आर्थिक सहायता.
– कामगारों को ₹300000 तक का लोन.
– ₹15000 तक की प्रोत्साहन राशि.
– कामगार को सर्टिफिकेट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और आईडी.
– लोहार, कुम्हार, नाई, मछली पकड़ने वाले, धोबी, मोची, दर्जी सभी कारीगर को लाभ.
PM Vishwakarma Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
सपनों को देनी है नई उड़ान तो जान लें मोदी सरकार का यह प्लान, संवर जाएगी जिंदगी, मिलेगा मान-सम्मान
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
– www.pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा.
– फिर आपको How to Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
– आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.
– अब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
– इसके बाद वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
– आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
– आपको अपने फार्म में पूछी गई जानकारी सही से दर्ज करना होगा.
– अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
– इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
कारीगरों और शिल्पकारों को ये फायदे
– पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान होगी.
– 500 रुपये प्रति दिन के वजीफे के साथ 5-7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिनों या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण.
– बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रु. रुपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन
– बिना कुछ गिरवी रखे उद्यम विकास ऋण के रूप में तीन लाख रुपए तक का ऋण एक लाख और दो लाख रुपए के 2 किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा 8 प्रतिशत की सीमा तक छूट के साथ प्रदान किया जाएगा.
.
Tags: National News, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 07:03 IST