Last Updated:
Hampi Rape Case: हम्पी में विदेशी टूरिस्ट समेत दो महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगदागी ने यह जानकारी दी.

हम्पी रेप केस में शामिल तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
- हम्पी में बलात्कार के तीनों आरोपी गिरफ्तार.
- कर्नाटक मंत्री का विवादित बयान: रात में नहीं जाना चाहिए था.
- घटना में एक टूरिस्ट की मौत, अन्य घायल.
बेंगलुरु. हम्पी में एक विदेशी टूरिस्ट समेत दो महिलाओं के साथ हाल में हुई बलात्कार की घटना में शामिल सभी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो पुलिस ने 8 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक को रविवार को गिरफ्तार किया गया. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगदागी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि इतनी रात को उनलोगों को वहां नहीं जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैंने अधिकारियों से बात की है, और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है; कल पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया था और आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हमने पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि वे जहां भी आवश्यक हो, पुलिस तैनात करें, क्योंकि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.”
कर्नाटक के मंत्री ने आगे कहा, “यह एक छोटी-सी बात से शुरू हुआ जो इतनी खतरनाक घटना में बदल गया, उन्हें शायद उस समय वहां नहीं रहना चाहिए था क्योंकि उस इलाके में तेंदुए भी हैं, घटना जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, वह ऐसी जगह है जहां बहुत कम लोग घूमते हैं. ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए.”
हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे बृहस्पतिवार रात 27 वर्षीय इजरायली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उनसे मारपीट भी की गई. पुलिस के अनुसार, महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष टूरिस्टों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक टूरिस्ट की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब डिनर के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजराइली नागरिक और तीनों पुरुष टूरिस्ट सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे. इसने बताया कि पुरुष टूरिस्टों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे.
Bangalore,Bangalore,Karnataka
March 09, 2025, 21:25 IST