Last Updated:
Kodarma Cyber Crime News: कोडरमा पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी वॉइस चेंजर ऐप से लड़की की आवाज में बात कर लोगों को जाल में फंसाते थे. अश्लील वीडियो चैट की …और पढ़ें

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
हाइलाइट्स
- साइबर अपराधी लड़की बनकर लोगों से ठगी करते थे.
- वॉइस चेंजर एप से लड़की की आवाज में बात करते थे.
- पुलिस ने संजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
कोडरमा. इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट लोगों को लड़कियों से दोस्ती करने के ऑफर पेश करते हैं. इसके बाद लड़कियों से दोस्ती करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को साइबर अपराधी हनी ट्रैप के तहत फंसाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम की वसूली करते हैं. कोडरमा पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप एक मकान में कुछ लड़के किराए पर कमरा लेकर मोबाइल के माध्यम से लोगों को कॉल गर्ल्स सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन के माध्यम से ठगी की जा रही है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने पुलिस की टीम के साथ उस मकान में छापामारी किया.
आधा दर्जन से अधिक मोबाइल
पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान मकान के कमरे से गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र निवासी संजीत कुमार उम्र 21 वर्ष पिता सुरेश साहू को पकड़ा गया. इसके पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड और 12500 नगद बरामद किया.
लड़की बनकर करते थे अश्लील वीडियो चैट
पकड़े गए साइबर अपराधी के द्वारा पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया गया. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी के अनुसार वह वॉइस चेंजर एप्लीकेशन के माध्यम से लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था और लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे लिए जाते थे. इसके बाद वीडियो चैट अश्लील वीडियो चलाकर दूसरे व्यक्ति का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर एवं स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की वसूली की जाती थी. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर साइबर अपराधी संजीत कुमार को जेल भेज दिया.
Kodarma,Jharkhand
March 06, 2025, 15:36 IST