PM Surya Ghar Yojana: छत्तीसगढ़ में अब बिजली बिल से राहत की नई शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ राज्य के लोगों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है. इस योजना के तहत न केवल घरों की छत पर सौर पैनल लगाए जा रहे हैं, बल्कि बिजली का खर्च भी शून्य होता जा रहा है.
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हाल ही में 30 हजार रुपये तक की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया है. इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब बेहद किफायती हो गया है.
1 से 3 किलोवाट तक पर अलग-अलग सब्सिडी
योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाता है, तो उसे केंद्र सरकार से 30 हजार और राज्य सरकार से 15 हजार, कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है. वहीं 3 किलोवाट या उससे अधिक की क्षमता के लिए कुल 1.08 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है.
बनेगा नया रोजगार, सस्ती बिजली
राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना से बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. वर्ष 2025-26 में 60 हजार और 2026-27 में 70 हजार सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मछली पालन को मिलेगा नया जीवन! सरकार ने जारी किए नए नियम, अब बढ़ेगा देसी उत्पादन
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाएं
- राज्य, जिला, बिजली बिल और खपत की जानकारी भरें
- वेंडर चुनें और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी करें
- नेट मीटर और डिस्कॉम निरीक्षण के बाद 30 दिन में सब्सिडी बैंक खाते में आ जाती है
यह भी पढ़ें- PM किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार बढ़ा, खाते में अब तक नहीं आई रकम, जानें कैसे चेक करें लिस्ट में नाम


