इजरायल इस वक्त हमास, हिजबुल्लाह और ईरान के साथ सीधी लड़ाई लड़ रहा है। मंगलवार रात को ईरान ने घंटे भर में पूरे इजरायल पर 200 मिसाइल दागकर सीधे युद्ध का आगाज कर दिया। इजरायल ने भी मुंह-तोड़ जवाब देने की कसम खा दी है। ईरानी हमले से इजरायल अभी उबरा भी नहीं था, लेबनान में उसे हिजबुल्लाह ने तगड़ी चोट दी है। जमीनी लड़ाई में इजरायल के 22 वर्षीय कैप्टन को हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने मार डाला। इजरायली सेना ने भी अपने कैप्टन के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। लेबनान में चल रही भीषण लड़ाई के बीच हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने इजरायली सेना पर बमों से हमला किया है। इससे आईडीएफ में हाहाकार मच गया है। हिजबुल्लाह ने अपनी सैन्य रणनीति से आईडीएफ को पछाड़ने के भी दावे किए हैं।
इजरायली सेना ने कहा कि 22 साल के कैप्टन इतन इत्जाक ओस्टर की बुधवार को हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में मौत हो गई है, हालांकि आईडीएफ ने इस पर अधिक जानकारी नहीं दी। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान में युद्ध अभियानों में उसका एक सैनिक मारा गया। लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी लड़ाई में इजरायल के लिए यह बुरी खबर है। आईडीएफ ने पहले कहा था कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों के साथ उनके सैनिकों की भीषण मुठभेड़ हो रही है।
हिजबुल्लाह का दावा- जान बचाकर भाग रहे इजरायली सैनिक
दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी सीमावर्ती गांव के निकट इजरायली सेना को विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया। इस हमले के लिए इजरायली सेना तैयार नहीं थी और इससे उनमें अफरा-तफरी मच गई। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमारे हमलों ने आईडीएफ को चौंका दिया है। आतंकवादी समूह ने इजरायली सेना को पछाड़ने का दावा करते हुए कहा, “हमने इजरायली सेना की यारून गांव में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।”
18 साल बाद लेबनान की धरती पर हिजबुल्लाह और इजरायल में जमीनी लड़ाई
इससे पहले भी हिजबु्ल्लाह ने पहले कहा था कि उसने इजरायली सैनिकों को उत्तर-पूर्व में सीमावर्ती गांव अदैसेह में घुसने के प्रयास को विफल कर दिया था। तकरीबन 18 साल बाद ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह और इजरायल लेबनान की धरती पर आमने-सामने हैं। 2006 के संग्राम में इजरायल और हिजबुल्लाह ने अपनी जीत के दावे किए थे। इजरायल ने हालांकि यह जरूर कबूला था कि 2006 में वह हिजबुल्लाह को उतना नुकसान नहीं पहुंचा पाई और बिना रणनीति के युद्ध लड़ने का फैसला गलत साबित हुआ। इसलिए इस बार इजरायल ने पहले हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ और कमांडरों को मार डाला। पेजर और वॉकी-टॉकी अटेक में कई लड़ाकों को अपंग कर दिया। इसके अलावा साउथ लेबनान में कई घरों को निशाना बनाते हुए हिजबुल्लाह के हथियारों और मिसाइलों को नष्ट कर दिया।