ईरान ने मंगलवार रात 200 मिसाइल दागकर पूरे इजरायल को दहला दिया। इजरायल इस हमले से अभी उबरा भी नहीं कि यूरोप के दो देशों में इजरायली दूतावास के पास धमाके हुए हैं। डेनमार्क और स्वीडन की पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे अपनी राजधानियों में इजरायली दूतावासों के आसपास हुए हमलों की जांच कर रहे हैं। इन घटनाओं ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है। उधर, इजरायल जवाबी हमले की योजना बना रहा है। ऐसा अंदेशा है कि इजरायल ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को निशाना बनाकर तगड़ा जवाब दे सकता है।
डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में इजरायली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या विस्फोटों और इजराइली राजनयिक मिशन के बीच कोई संबंध है। उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। भारी हथियारों से लैस अधिकारी, खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं और इलाके को घेर लिया गया है।
सुरक्षा बढ़ाई गई
डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन’ दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद था। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, यहूदी समुदाय ने एक बयान में कहा कि कोपनहेगन शहर के मुख्य प्रार्थनास्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा की गई है। समुदाय के अध्यक्ष हेनरिक गोल्डस्टीन ने बयान में कहा, ‘‘लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान सतर्क रहें।’’ डेनमार्क के न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने ‘टीवी2’ से कहा कि यह घटना ‘‘स्वाभाविक रूप से गंभीर’’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
स्वीडन में इजरायली दूतावास पर गोलीबारी
स्वीडिश पुलिस ने कहा कि स्टॉकहोम में इजरायली दूतावास को मंगलवार शाम 6:00 बजे (1600 GMT) से ठीक पहले गोलीबारी हुई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्वीडिश पुलिस ने एक बयान में कहा कि जानकारी से संकेत मिलता है कि दूतावास की इमारत पर गोलीबारी हुई है। स्टॉकहोम पुलिस प्रेस अधिकारी रेबेका लैंडबर्ग ने एएफपी को बताया, पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन पुलिस क्षेत्र के कई निगरानी कैमरों से घटना की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।