Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मई बिहार बा, अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट कांड के बाद फोन...

ई बिहार बा, अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट कांड के बाद फोन पर ठाठ से कर रहा बात, वीडियो देख पुलिस महकमे में मची हलचल


Last Updated:

Tanishq Showroom Loot News: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ रुपए के जेवरात की लूट की खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच इस पूरे प्रकरण में एक हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई है. जिसके बाद …और पढ़ें

X

आरोपी

आरोपी को अस्पताल से बाहर लाते हुए पुलिस

हाइलाइट्स

  • बिहार पुलिस ने 25 करोड़ की लूट के आरोपी को पकड़ा.
  • आरोपी अस्पताल में मोबाइल इस्तेमाल करते दिखा.
  • SP ने मामले की जांच के आदेश दिए.

भोजपुर. तनिष्क शोरूम में करीब 10 मिनट तक लूटपाट कर तांडव मचाने के कुछ घंटे बाद भाग रहे दो अपराधियों को बिहार पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचने का दावा तो कर दिया. लेकिन बिहार पुलिस ने जिन 2 लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, उनको जब स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद स्ट्रेचर पर बाहर लाया जाता है तो एक के हाथ में मोबाइल फोन दिखाई देता है और पुलिस के सामने ही बेधड़क बातें करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है उसे बिहार पुलिस की थ्योरी समझ में नहीं आ रही है. क्योंकि जिस अपराधी के पैर में गोली लगी है, वह शख्स हाथ में मोबाइल लेकर क्या बात कर रहा है? वहीं इस दौरान किसी शख्स ने इस पूरे माजरे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि पैर में गोली, हाथ में मोबाइल और आजू-बाजू में पुलिस क्या कर रही है?

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होते ही लोग पूछ रहे हैं जो अपराधी कुछ देर पहले तक 10 मिनट तक तनिष्क शोरूम में तांडव करता दिख रहा है, जो अपराधी कुछ ही घंटे पहले पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास कर रहा था. एनकाउंटर में घायल हुए उस शख्स को पुलिस ने आखिरकार मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट क्यों दे दी? लोग यह भी पूछ रहे हैं कि बिहार पुलिस का अपराधियों के प्रति सख्त रवैया का यह कौन सा स्टाइल है? क्या ये आरा पुलिस का रवैया सही है?

मौके पर पहुंचे डीआईजी सत्य प्रकाश
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना से महज 60 किलोमीटर दूर आरा के तनिष्क शोरूम में हुए डकैती मामले की खबर सुनते ही शाहाबाद डीआईजी सत्य प्रकाश मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए देर शाम पहुंचे. जहां उन्होंने बताया है कि तनिष्क शोरूम में लूट की घटना के बाद भाग रहे 2 अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया है और बाकी अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.

इस कांड में तकरीबन 6 से 7 अपराधियों के घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के पास से 2 पिस्टल 10 गोली और ज्वेलरी शॉप से लूटे गए जेवरात से भरे 2 बैग को बरामद कर लिए हैं. फिलहाल करोड़ों की डकैती का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में आरा एसपी लगातार घटना में शामिल अपराधियों के भागने वाले सभी रास्तों को सील कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. शाहाबाद डीआईजी ने दावा किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप से लूटे हुए सभी जेवरात को भी जल्द बरामद का घटना उद्भेदन भी कर लिया जाएगा.

SP मिस्टर राज ने दिए जांच के आदेश
लोकल 18 की टीम ने फोन पर SP मिस्टर राज से बात की और हिरासत में आरोपी के हाथ में मोबाइल होने पर सवाल किया. जिसके बाद SP मिस्टर राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मेरे द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
वहीं, इस बीच जो आरा से तस्वीर उभर कर सामने आई उससे अब बिहार पुलिस के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ज्ञात हो कि अपराधियों ने बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप के स्टाफ और मालिक को बंधक बनाकर तकरीबन 25 करोड़ रुपए के जेवरात को लूट कर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की. जहां अपराधियों ने पुलिस को पीछा करते देख उन पर फायरिंग की, इसके बाद पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की और इसमें दो अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में लूटे गए अन्य जेवरात के साथ-साथ इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.

homecrime

ई बिहार बा, अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट कांड के बाद फोन पर ठाठ से कर रहा बात



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments