Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeविश्वएक और मोर्चे पर इजरायल के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, ईरान ने दागीं 400...

एक और मोर्चे पर इजरायल के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, ईरान ने दागीं 400 मिसाइलें, IDF ने नागरिकों को छुपाया


आज ही शाम अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए इजरायल को आगाह किया था कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की योजना बना रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 05:12 PM
share Share

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का नया मोर्चा खुलता जा रहा है। दोनों देशों के बीच भारी तनाव और तकरार के बीच ईरान ने इजरायल पर 400 से ज्यादा मिसाइलों से हमला बोला है। इजरायली सुरक्षा बल ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि इन हमलों को देखते हुए इजरायली नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है। आज ही शाम अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए इजरायल को आगाह किया था कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की योजना बना रहा है।

इजराइली सेना का कहना है कि ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, और पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बम आश्रयों के पास रहने का आदेश दिया गया है। इजराइल ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि अगर ईरान हमला करता है तो इसके “नतीजे” गंभीर होंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि इजरायल भी ईरान पर जवाबी हमला करेगा।

मिडिल-ईस्ट में उपजे संकट के बीच ईरान ने इजरायल पर ये हमले तब किए हैं, जब इजरायली सेना ने आज ही (मंगलवार को) लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है और लेबनान के लगभग दो दर्जन सीमावर्ती कस्बों को खाली करने की चेतावनी दी है। इस हमले से इतर इजरायल के जाफा में भी फायरिंग की घटना हुई है। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसे आतंकी हमला करार दिया गया है। तेव अवीव में भी रॉकेट दागे गए हैं। इसे हिज्बुल्लाह ने अंजाम दिया है। लेबनान और इजरायल सीमा पर बड़े पैमाने पर आसमान में क्रॉस बॉर्डर रॉकेट हमले हुए हैं। इजरायल की तरफ से भी लेबनान में रॉकेट दागे गए हैं।

ये भी पढ़े:छिड़ने जा रही भीषण जंग, ईरान दागने वाला है बैलिस्टिक मिसाइल; US का बड़ा दावा
ये भी पढ़े:इजरायल पर ईरान का ताबड़तोड़ हमला, भारत ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट
ये भी पढ़े:इजरायल के जाफा में आतंकवादी हमला, हमलावरों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां
ये भी पढ़े:लेबनान में चढ़ाई इजरायल पर भारी न पड़ जाए! 18 साल पहले हिजबुल्लाह ने ऐसे छकाया

जैसे ही ईरान की तरफ से इजरायल के अलग-अलग इलाकों में मिसाइलें दागी गईं,इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने राष्ट्र के नाम एक घोषणा में कहा, “प्रिय नागरिकों, कुछ समय पहले, ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलें दागी गईं हैं। आपसे सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का अनुरोध किया जाता है।”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments