Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मएक झटके में लखपति बन गए दो युवक, जीने लगे लग्‍जरी लाइफ,...

एक झटके में लखपति बन गए दो युवक, जीने लगे लग्‍जरी लाइफ, कमाई का तरीका जान पुलिस की हुई हालत खराब – two young man sudden become millionaire start living luxury life source of income amaze police



गुरुग्राम. कुछ ही दिनों में लखपति और करोड़पति बनने के चक्‍कर में लोग हद पार कर जा रहे हैं. ऐसे ऐसे कांड को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे आमलोग के साथ ही पुलिसवालों की नींद भी हराम हो जाती है. लोग ऐसे शातिर के फेर में फंस भी जा रहे हैं. कभी साइबर अपराधी चपत लगाते हैं तो कभी जान पहचान वाले लोग भी दर्द दे जाते हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. नौकरी के नाम पर लोगों को चूना लगाने का धंधा भी इन दिनों जोरों पर है. हरियाणा पुलिस को ऐसे ही एक मामले से रूबरू होना पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ओमकार यादव (30) गुरुग्राम के खेड़की बाघनकी गांव का निवासी है, वहीं दूसरा आरोपी संदीप कुमार (38) रोहतक के हसनगढ़ गांव का है. उन्होंने बताया कि दोनों को गुरुवार को उनके गांवों से गिरफ्तार किया गया.

युवक ने खोल रखा था ब्‍यूटी पार्लर, अच्‍छी खासी होती थी कमाई, राज खुला तो ठंड में भी पुलिस को आया पसीना

मेरी जान पहचान है और फिर…
डूंडाहेड़ा गांव के अंकुर राव की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बहन पूजा यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह 7 अक्टूबर 2023 को आयोजित इंटरव्‍यू में सफल नहीं हो सकीं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर 2023 को ओमकार उसके घर आया और दावा किया कि वह विश्वविद्यालय में उच्च पदस्थ अधिकारियों से परिचित है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अंकुर से कहा कि वह पूजा को साक्षात्कार में पास करा देगा और उसकी नौकरी लगवा देगा.

32 लाख में नौकरी का सौदा
आरोपी ने बाद में उसने अंकुर को संदीप कुमार से मिलवाया, जिसने पूजा को नौकरी दिलाने के लिए 35 लाख रुपये मांगे, लेकिन सौदा 32 लाख रुपये में तय हुआ. अंकुर ने आरोप लगाया कि बाद में उन्हें पता चला कि दोनों ने पूजा से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को उद्योग विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमने दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

Tags: Crime News, Gurugram news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments