Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
Homeविश्वएयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा;...

एयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा; फर्श पर घसीटा


लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के कमरे में अचानक एक हमलावर घुस गया। आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी शुरू की तो वह चिल्लाने लगी। अगल-बगल के कमरे में रुके उनके साथियों ने जब आवाज सुनी तो दौड़कर पहुंचे। लोगों को देखकर हमलावर वहां से भागने लगा। हालांकि उसे दबोच लिया गया। एयर होस्टेस के शरीर पर चोट के निशान थे। उसपर हैंगर से वार किया गया था और फर्श पर घसीटा गया था। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना पिछले सप्ताह की है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस तरह की घटना पर बेहद दुखा है। यह होटल एक बड़ी इंटरनेशनल चेन द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा, क्रू मेंबर को हर संभव मदद दी जा रही है। महिला की काउंसलिंक भी करवाई गई है। वहीं एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। होटल मैनेजमेंट से भी कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments