Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeएजुकेशनएलयू में एलयूसीओडीई ने डुअल डिग्री व्यवस्था शुरू की, रेगुलर संग ऑनलाइन...

एलयू में एलयूसीओडीई ने डुअल डिग्री व्यवस्था शुरू की, रेगुलर संग ऑनलाइन कोर्स भी कर सकेंगे, आवेदन शुरू


लखनऊ विश्वविद्यालय से अब एक साथ डुअल डिग्री हासिल कर सकेंगे। कोई भी विद्यार्थी रेगुलर के साथ ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकेगा। इसके लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन (एलयूसीओडीई) की ओर से सूचना जारी की गई है।

एलयू में एलयूसीओडीई के तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विवि की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पंजीकरण भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि बीबीए और एमए संस्कृत, अर्थशास्त्रत्त्, अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान विषय में दाखिले के लिए आवेदन जारी हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के मद्देनजर एलयू में डुअल डिग्री की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब कोई भी विद्यार्थी एक साथ रेगुलर और ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है। जिसका जिक्र एलयूसीओडीई ने ऑनलाइन कोर्स के लिए जारी एडमिशन ब्रोशर में भी किया है।

प्रवक्ता के मुताबिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को सभी व्याख्यान का पीडीएफ और वीडियो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाएंगे। उनकी समस्याओं और प्रश्नों का समाधान भी शिक्षक ऑनलाइन ही करेंगे। छह माह में मात्र सेमेस्टर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना होगा। यह प्रत्यक्ष रूप से लिखित माध्यम से होगी।

एलयू के ऑनलाइन बीबीए, एमए अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्रत्त् में सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों का दाखिला नहीं लिया जाएगा। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का ब्रोशर जारी कर दिया गया है। उसमें पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां समाहित हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स के लिए फीस पोर्टल खुला

विवि में सर्टिफिकेट कोर्स इन ओरिएंटल पर्शियन एंड अरेबिक पाठ्यक्रम की फीस जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। चयनित अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए फीस जमा कर सकेंगे



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments