Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्मओवैसी की पार्टी के नेता के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी...

ओवैसी की पार्टी के नेता के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस,चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर 


गोपालगंज. गोपालगंज में हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ने मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में जाल बिछाया था और कोर्ट परिसर के बाहर निगरानी बढ़ायी थी, लेकिन उससे पहले पुलिस को चकमा देकर नाटकीय ढंग से कोर्ट पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर कर दिया.

नामजद अभियुक्त फहीम उर्फ सद्दाम के आत्मसमर्पण के बाद अभी भी चौराव पंचायत के मुखिया समेत तीन अभियुक्त फरार हैं. वहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देनेवाले शूटरों की अबतक पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मुख्य आरोपी फहीम उर्फ सद्दाम के आत्मसमर्पण किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश की वजह से फरार अभियुक्त ने सरेंडर किया है, जबकि अन्य अभियुक्तों के घर की कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है.

फरार अभियुक्तों में सदर प्रखंड के चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, मुखिया के भाई महताब आलम उर्फ लाल बाबू, और आरिफ उर्फ सोना शामिल हैं. एसआइटी इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटन की रात वो बाइक से थावे जंक्शन पर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे.

एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआइटी (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया गया. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभी भी तीन नामजद अभियुक्त और शूटर फरार हैं. नगर थाना की पुलिस हत्या के मामले में सरेंडर करने वाले तकिया याकूब गांव के फहीम उर्फ सद्दाम को पुलिस रिमांड पर लेगी. बुधवार को केस के आइओ की ओर से रिमांड पर लेने के लिए अर्जी देगी. रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी, जिसके बाद हत्याकांड में खुलासा होने की संभावना है.

Tags: AIMIM, Bihar News, Gopalganj news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments