Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeविश्वकनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली झांकी, पूर्व सीएम बेअंत सिंह के...

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली झांकी, पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे को किया सम्मानित


कनाडा में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने एक हत्यारे के समर्थन में झांकियां निकालीं। इसके जरिए 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर को श्रद्धांजलि दी गई। यह झांकी शनिवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास निकाली गई, जिसमें दिवंगत सीएम की तस्वीरों के साथ खून से लथपथ बम विस्फोट वाली कार शामिल की गई। इस दौरान तस्वीरों पर लिखा गया, ‘बेअंत को मौत के घाट उतार दिया’। साथ ही आत्मघाती हमलावर व उनके हत्यारे दिलावर सिंह बब्बर को श्रद्धांजलि दी गई। मालूम हो कि यह हत्या 29 साल पहले 31 अगस्त 1995 को हुई थी।

इसी तरह की रैली टोरंटो में भी निकाली गई जिसका नेतृत्व इंद्रजीत सिंह गोसल ने किया। उसने खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रचारकों को दिलावर सिंह की संतान बताया। गोसल जनमत संग्रह के प्रमुख आयोजकों में से एक है। उसे सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत पन्नू का सहयोगी भी बताया जाता है। कनाडाई कानून प्रवर्तन से अगस्त की शुरुआत में उसके जीवन के लिए खतरे की चेतावनी मिली थी। यह अलर्ट ओंटारियो प्रांतीय पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से जारी किया गया। गोसल हरदीप सिंह निज्जर का भी करीबी बताया जाता है, जिसकी पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी।

इंदिरा गांधी की हत्या के समर्थन में निकाली थी रैली

इसी साल 9 जून को ग्रेटर टोरंटो एरिया के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने एक झांकी निकाली थी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पुतला दिखाया गया। इंदिरा के अंगरक्षकों ने गोलीबारी करके उनकी हत्या कर दी थी। रैली में ऐसे पोस्टर लगाए गए जिनमें बताया गया कि इंदिरा को 31 अक्टूबर 1984 को सजा मिली। यही उनकी हत्या की तारीख है। इस परेड के जरिए ऑपरेशन ब्लूस्टार की 40वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया गया, जब भारतीय सेना ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर का घेराव किया। खालिस्तानी चरमपंथियों और उनके नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले ने हथियारों के साथ मंदिर परिसर पर कब्जा कर लिया था। इस झांकी पर कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना स्वीकार्य नहीं है।’

शनिवार को बेअंत सिंह की थी 29वीं पुण्यतिथि

पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान साल 1995 में बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई थी। शनिवार (31 अगस्त) को उनकी 29वीं पुण्यतिथि थी। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व विधायकों तेज प्रकाश सिंह, गुरकीरत कोटली और कई अन्य नेताओं ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने दादा बेअंत सिंह को याद किया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन पंजाब के लोगों के लिए समर्पित कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments