Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर ने...

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी


Last Updated:

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर हुई फायरिंग की इस घटना से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर इनफ्लुएंस को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या और कई अन्य पंजाबी कलाकारों को ग…और पढ़ें

'जहां जाओगे, बच नहीं...' कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर ठायं-ठायं

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर जेंटा खरड़ ने ली है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कनाडा में प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई.
  • गैंगस्टर जेंटा खरड़ ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली.
  • उसने इसे सिद्धू मूसेवाला से गद्दारी का बदला बताया.

टोरंटो. कनाडा में एक और पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस बार निशाने पर पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों रहे, जिनके बंगले पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में जयपाल भुल्लर गैंग पर शक जताया जा रहा था. हालांकि इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर जेंटा खरड़ ने ली है, जो ऑस्ट्रेलिया में मौजूद खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का करीबी बताया जा रहा है.

जेटा खरड़ ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पंजाबी में एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उसने प्रेम ढिल्लों को आखिरी चेतावनी देने की बात कही है. पोस्ट में दावा किया गया कि प्रेम ढिल्लों ने सिद्धू मूसेवाला के साथ पहले काम किया, फिर उनके दुश्मनों के साथ मिल गए. इस पोस्ट में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का भी जिक्र किया गया है. इसमें दावा किया गया कि प्रेम ढिल्लों पहले मूसेवाला के करीबी थे, लेकिन बाद में उन्होंने उनके विरोधियों का साथ दे दिया.

जेटा खरड़ ने पोस्ट में क्या कहा?

‘मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रेम ढिल्लों को सिद्धू मूसेवाला के साथ गाने पर साइन किया गया था. बाद में उन्होंने मूसेवाला के विरोधियों के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया. मूसेवाला की मौत का मजाक उड़ाकर सहानुभूति के लिए गाना बनाया. अब उन्होंने हमारे विरोधी केवी ढिल्लों के साथ मिलकर नया गाना ‘चीट MP3’ बनाया.’

जेंटा खरड़ ने इसके साथ ही प्रेम ढिल्लों को धमकी दी- ‘मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है. ये तो बस तुम्हें आखिरी चेतावनी है. तुम कनाडा चले जाओ, कहीं और चले जाओ, हमारी मौसी के साथ चले जाओ, मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा.’

म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ता गैंगवार
फायरिंग की इस घटना से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर इनफ्लुएंस को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या और कई अन्य पंजाबी कलाकारों को गैंगस्टरों से मिली धमकियों ने इंडस्ट्री की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे.

कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस फायरिंग का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से तो नहीं है. फिलहाल, प्रेम ढिल्लों और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन इस घटना ने पंजाबी कलाकारों के लिए बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

homenation

‘जहां जाओगे, बच नहीं…’ कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर ठायं-ठायं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments