Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकमरा बुक है... लड़के के बुलावे पर पहुंची लड़की, फ‍िर पुल‍िस ने...

कमरा बुक है… लड़के के बुलावे पर पहुंची लड़की, फ‍िर पुल‍िस ने दी दस्‍तक, प्रेमी बोला- मेरे पास कपड़े नहीं और….


पुणे. महाराष्‍ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़के ने लड़की को म‍िलने के ल‍िए लॉज का कमरा बुक क‍िया. लड़के के बुलावे पर लड़की आ गई और कमरे में ऐसा कुछ हो रहा था क‍ि लॉज में काम करने वाले लोगों को शक हुआ. उन्‍होंने तुरंत पुल‍िस को बुला लिया. पुल‍िस ने जैसे ही लॉज के कमरे के दरवाजे पर पुल‍िस ने दस्‍तक दी तो लड़के ने जो क‍िया गेट खोलने के बाद हर कोई रह गया.

बताया जहा रहा है क‍ि पुणे की एक लॉज में एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को लॉज में बुलाकर उसकी हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना पिंपरी चिंचवड़ के खरालवाड़ी इलाके के होटल राज प्लाजा में हुई. प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने लॉज के कमरे में फांसी लगा ली. मरने वाले प्रेमी जोड़े का नाम नितेश नरेश मिनेकर और करिश्मा ईश्वर घुमने है. प्रेमी के कात‍िलाना हमले में गंभीर रूप से घायल हुई प्रेम‍िका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कमरे के अंदर से आने लगी थीं आवाजें
घटना गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे पिंपरी के खरालवाड़ी स्थित होटल राज पैलेस लॉज में हुई. लड़के ने लॉज में कमरा बुक क‍िया था जि‍समें उसने अपनी प्रेम‍िका को भी बुला. करीब चार बजे दोनों ने लॉज के कमरे में एंट्री की. लेकिन इसके बाद जब उनके कमरे से मारपीट की आवाजें आने लगीं तो लॉज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी.

थोड़ी देर रुको, जब कमरे के अंदर से आई आवाज
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया. कमरे के अंदर से नितेश ने कहा क‍ि थोड़ी देर रुको, मेरे पास कपड़े नहीं हैं, कपड़े पहनता हूं और दरवाजा खोलता हूं. काफी देर बाद भी नितेश ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर का हाल देखकर पुल‍िसवाले सन्न रह गए. करिश्मा खून से लथपथ कमरे के फर्श पर पड़ी थी, जबकि नितेश ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

पुलिस ने कर‍िश्‍मा को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया लेक‍िन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आखिर इन दोनों के बीच विवाद क्या था? पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Pune news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments