Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homeकृषि समाचारकम मेहनत और ज्यादा पैदावार के लिए फरवरी में उगाएं ये 5...

कम मेहनत और ज्यादा पैदावार के लिए फरवरी में उगाएं ये 5 सब्जियां, काम आएंगे ये किचन गार्डन टिप्स


टमाटर लगभग हर घर में रोज यूज होने वाली सब्जी है. फरवरी में टमाटर के बीज बोने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं.  इसे हल्की धूप, सामान्य तापमान और नियमित पानी की जरूरत होती है. अगर मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला दी जाए, तो 60–70 दिनों में लाल और रसदार टमाटर मिलने लगते हैं. गमले या ग्रो बैग में भी टमाटर आसानी से उगाया जा सकता है.

टमाटर लगभग हर घर में रोज यूज होने वाली सब्जी है. फरवरी में टमाटर के बीज बोने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं. इसे हल्की धूप, सामान्य तापमान और नियमित पानी की जरूरत होती है. अगर मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला दी जाए, तो 60–70 दिनों में लाल और रसदार टमाटर मिलने लगते हैं. गमले या ग्रो बैग में भी टमाटर आसानी से उगाया जा सकता है.

बैंगन गर्म मौसम की सब्जी है, लेकिन इसकी बुवाई फरवरी में करने से पौधा काफी मजबूत बनता है. इसे रोज कम से कम 5–6 घंटे धूप चाहिए. ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो, वरना पौधा खराब हो सकता है. सही देखभाल करने पर बैंगन लंबे समय तक फल देता है और घर की सब्जी की जरूरत पूरी करता है.

बैंगन गर्म मौसम की सब्जी है, लेकिन इसकी बुवाई फरवरी में करने से पौधा काफी मजबूत बनता है. इसे रोज कम से कम 5–6 घंटे धूप चाहिए. ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो, वरना पौधा खराब हो सकता है. सही देखभाल करने पर बैंगन लंबे समय तक फल देता है और घर की सब्जी की जरूरत पूरी करता है.

Published at : 30 Jan 2026 08:44 AM (IST)

एग्रीकल्चर फोटो गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments