राहुल दवे/इंदौर. आमतौर पर सब्जियों व कड़ी में करी पत्ता जिसे मीठा नीम भी कहा जाता है, जमकर उपयोग होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस पत्ते में स्वाद के साथ-साथ औषधीय गुण भी हैं. करी पत्ते को नारियल तेल में मिलाकर खास तेल बनाया जाता है, जिसे बालों पर लगाने के बाद बाल काले, घने और लंबे होने लगते हैं.
दरअसल हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और काले रहें. लेकिन, बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बाल झड़ने लगते हैं. पतले हो जाते हैं. इतना ही नहीं, लगातार झड़ते बालों की वजह से हेयर ग्रोथ भी रुक जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय भी अपनाती हैं, लेकिन कई बार इससे भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है.
बालों के लिए फायदेमंद
आयुर्वेद विशेषज्ञों का कहना है कि नारियल का तेल बालों को पोषण और नमी प्रदान करता है. इसमें मौजूद गुण बालों को मजबूती देते हैं और उनका झड़ना रोकते हैं. वहीं, करी पत्ते में विटामिन-बी, विटामिन-सी प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
इन समस्याओं से मिलता है छुटकारा
नारियल तेल और करी पत्ता को एक साथ मिलाकर लगाने से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है. साथ ही, समय से पहले बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना और डेंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. नारियल का तेल और करी पत्ता लगाने से बाल मुलायम और चमकदार नजर आते हैं.
ऐसे बनता है करी पत्ता मिलाकर खास तेल
इस खास तेल को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में जरूरत के अनुसार नारियल का तेल लें. इसे हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल में एक मुट्ठी करी पत्ता डालकर मिक्स कर लें. इस तेल को तब तक पकाएं, जब तक तेल का रंग काला न हो जाए. इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने पर इसे छान लें और किसी बोतल में स्टोर करके रख दें.
इस तरह लगाते हैं ऑयल
इस होम मेड स्पेशल ऑयल को लगाने से पहले अपने बालों में कंघी कर लें. अब इस तेल को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं. ऐसा रात को सोने से पहले या बाल धोने से कम से कम 2 घंटे पहले करें. उसके बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार इस तेल को बालों में लगाने से आपके बाल जल्दी लंबे और घने हो सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Indore news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 16:31 IST