Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशकर्नाटक में कोरोना से कोहराम... पॉजिटिव पाए पर 7 दिन तक घर...

कर्नाटक में कोरोना से कोहराम… पॉजिटिव पाए पर 7 दिन तक घर में रहना होगा कैद, 24 घंटे में 500 से ज्यादा केस


हाइलाइट्स

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
मंगलवार को नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या 4093 है. मंगलवार को 3 संक्रमितों की मौत हो गई. जिनमें से 2 कर्नाटक के और 1 गुजरात का मरीज शामिल हैं. इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक नई एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत अब संक्रमितों को सात दिनों के लिए घर के अंदर आइसोलेशन में रहना होगा. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच का निर्देश दिया गया है.

दरअसल, जेएन.1 सब-वेरिएंट के बढ़ रहे संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कोविड 19 पर एक कैबिनेट उप समिति द्वारा ये फैसले लिया गया. सरकार जल्द ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी. मंगलवार को दर्ज किए गए 74 नए मामलों में से 57 बेंगलुरु में हैं. इसके अलावा दो संक्रमितों की भी मौत हो गई. होम आइसोलेशन के तहत सरकारी और निजी कंपनियों के कर्मचारी सात दिनों की छुट्टी के हकदार होंगे.

कर्नाटक में कोरोना से कोहराम... पॉजिटिव पाए पर 7 दिन तक घर में रहना होगा कैद, 24 घंटे में 500 से ज्यादा केस

सभी होम आइसोलेटेड और सामान्य वार्ड में भर्ती संक्रमितों का इलाज यूपीएचसी और नम्मा क्लीनिक के डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. प्रतिदिन लगभग 5,000 कोविड टेस्ट किये जाने हैं. फिलहाल नए साल के जश्न या अंतरराज्यीय यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, जबकि माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित अपने बच्चों को लक्षण कम होने तक स्कूल न भेजें. सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक को केंद्र सरकार से कोविड टीकों की 30,000 खुराकें मिलेंगी, जिन्हें तालुक और जिला अस्पतालों में वितरित किया जाएगा.

Tags: Coronavirus, Karnataka Government



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments