नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्रग स्मगलिंग रिकवरी मामले में बड़ा खुलासा किया है. इंटरनेशनल ड्रग स्मगलिंग रैकेट के पीछे स्लीपर सेल का हाथ होने की बात सामने आ रही है. पुलिस का दावा है कि ड्रग सिंडिकेट का स्लीपर सेल भी है. सूत्रों के मुताबिक, ड्रग रैकेट में अब तक भरत, हिमांशु, औरंगजेब, जस्सी, ए. सफी और अखलाक को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को ड्रग सिंडिकेट का स्लीपर सेल माना जा रहा है. नशीले पदार्थों की बड़ी खेप का मूवमेंट होते ही ये लोग एक्टिव हो जाते थे. ड्रग कंसाइनमेंट के विदेश से भारत में आते ही ये सभी लॉजिस्टिक सपोर्ट देना शुरू करते थे. इन लोगों को ड्रग्स की बड़ी खेप को डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का टास्क दिया जाता था.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 16:17 IST