Last Updated:
Jodhpur News: जोधपुर में महावीर सर्किल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अर्जुन पटेल को टक्कर मारी और बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर
हाइलाइट्स
- जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को 3 किमी तक घसीटा.
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
जोधपुर. जोधपुर में महावीर सर्किल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चालक ने बाइक को कार के साथ करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा, जो कलपतरु शॉपिंग सेंटर से होते हुए दल्लेखा चक्की तक पहुंचा. बाइक के घसीटे जाने के दौरान चिंगारियां निकलती दिखाई दी, जिससे कार की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस घटना को देखने के बाद कुछ लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी तेज गति से भाग रहा था कि उसे रोकना संभव नहीं हुआ.
बाइक सवार युवक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गए हैं और उसका इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद शास्त्री नगर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शैतान चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार और चालक को हिरासत में ले लिया. टक्कर के बाद बाइक कार के बोनट के नीचे फंस गई और कार चालक बाइक को घसीटते हुए मौके से भागने की कोशिश करने लगा. बाइक सवार अर्जुन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद तुरंत पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद शास्त्री नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर शैतान चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार और उसके चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कार से फंसी हुई बाइक को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया कि पूर्व में भी इस गाड़ी का खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के मामले में गुजरात में चालान हुआ था फिर भी आज इसी गाड़ी की लापरवाही जोधपुर में भी देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
हादसे के कारण क्षेत्र में काफी देर तक ट्रैफिक की समस्या बनी रही. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
March 16, 2025, 12:51 IST