देश के करोड़ों किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. अब किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. यह किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से क़िस्त जारी करेंगे.
पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में छोटे और मझोले किसानों की आर्थिक मदद के लिए की गई थी. इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये के रूप में मिलती है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजा जाता है.
अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब 20वीं किस्त की बारी है. इस बार सरकार ने कहा है कि करीब 9.3 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिलेगा. यह पैसा खेती के लिए बीज, खाद या छोटे घरेलू खर्चों में मददगार साबित होता है.
अब और इंतजार नहीं!
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment@AgriGoI @ChouhanShivraj @mygovindia pic.twitter.com/VNHtb53OK9
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 29, 2025
ई-केवाईसी है जरूरी
सरकार की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि केवल वही किसान किस्त का लाभ उठा सकेंगे, जिन्होंने समय पर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है और जिनकी जमीन से जुड़े दस्तावेज सही तरीके से वेरीफाई हो चुके हैं. जिन किसानों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें सलाह दी जाती है कि जल्दी से इसे पूरा कर लें वरना उनकी किस्त अटक सकती है.
एसएमएस से मिलेगा अलर्ट
जब 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी यह किस्त जारी करेंगे, तो संबंधित किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए अलर्ट भी मिलेगा. साथ ही इस दिन देशभर से लाखों किसान इस कार्यक्रम से वर्चुअली और फिजिकली जुड़ेंगे.
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “Beneficiary Status” या “किसान स्थिति” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- फिर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- इसके बाद “Get Data” या “Get Status” पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपकी किस्त की स्थिति की जानकारी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मछली पालन को मिलेगा नया जीवन! सरकार ने जारी किए नए नियम, अब बढ़ेगा देसी उत्पादन