Last Updated:
Crime News: कुरुक्षेत्र में जान से मारने की नियत से घर में घुसकर युवक पर गोली चलाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. देशराज, सचिन और सुरेश को पुलिस ने पकड़ा है और इनसे ऐसा राज खुला है जिससे पुलिस अफसरों क…और पढ़ें

कुरूक्षेत्र पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
हाइलाइट्स
- तीन आरोपी गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार.
- देशराज, सचिन और सुरेश को पुलिस ने पकड़ा.
- देशराज को पत्नी और जयप्रकाश के अवैध संबंधों का शक था.
कुरुक्षेत्र. जान से मारने की नियत से घर में घुसकर एक युवक पर गोली चलाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जिला पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने गांव बदरपुर में घर पर गोली चलाने के आरोपी देशराज (निवासी नागल, जिला सहारनपुर, यूपी, हाल निवासी बदरपुर लाडवा), सचिन उर्फ सुमित (निवासी आदर्श नगर, हिसार) और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना (निवासी बनी, जिला कुरुक्षेत्र) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस वारदात की पूरी जानकारी दी है.
बदरपुर निवासी महिला ने थाना लाडवा पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 फरवरी को अपने घर पर थी. सुबह करीब 6:30 बजे उसके घर के दरवाजे पर किसी ने आवाज लगाई. जब उसका पति दरवाजा खोलने गया, तो अज्ञात लड़कों ने उस पर गोली चला दी. गोलियों की आवाज सुनकर वह गेट पर आई तो 2 लड़के गोलियां चलाते हुए भाग गए. फायरिंग की वजह से उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई.
3 युवकों ने घर में घुसकर फायरिंग की थी
7 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गदर्शन में मामले की गहनता से जांच करते हुए उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार और प्रदीप कुमार की टीम ने बदरपुर गांव में घर पर गोली चलाने के आरोपी देशराज, सचिन उर्फ सुमित और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से एक स्कूटी भी बरामद हुई. एक आरोपी पर पहले भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
पत्नी के अवैध संबंधों के शक पर देशराज ने रची थी साजिश
अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि देशराज को अपनी पत्नी और पीड़ित जयप्रकाश पर अवैध संबंधों का शक था. इसी वजह से उसने जयप्रकाश की हत्या करने के लिए सुरेश और सचिन से संपर्क किया था. आरोपी सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना पर थाना लाडवा में 2024 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी की तलाश थी, इसलिए वह हिसार में छिपकर रह रहा था. हिसार में सुरेश का संपर्क सचिन उर्फ सुमित से हुआ, जिसे उसने असला देने का लालच देकर अपने साथ लाया और दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
Kurukshetra,Haryana
March 08, 2025, 22:29 IST