Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeBlog'कोई जरूरत नहीं...' INDIA गठबंधन के PM फेस के सवाल पर बोले...

‘कोई जरूरत नहीं…’ INDIA गठबंधन के PM फेस के सवाल पर बोले शरद पवार


हाइलाइट्स

शरद पवार ने INDIA गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है.
NCP चीफ ने कहा कि INDIA को पीएम फेस की कोई जरूरत नहीं है.

पुणे: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आम चुनाव में INDIA को पीएम फेस की कोई जरूरत नहीं है. शरद पवार ने यह बयान सोमवार को पुणे में दिया. दरअसल, पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के पास प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है? इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए पीएम कैंडिडेट की घोषित करना आवश्यक नहीं है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार 19 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन दलों की बैठक हुई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. शरद पवार ने कहा कि 1977 के लोकसभा चुनाव (आपातकाल के बाद) में भी किसी को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया गया था.

पढ़ें- 1978 वाला कदम बगावत नहीं…, भतीजे पर ये क्या बोल गए NCP प्रमुख शरद पवार, अजित का भी पलटवार

पवार ने आगे कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव के बाद मोराराजी देसाई को प्रधानमंत्री बनाया गया. एक नई पार्टी बनाई गई थी और चुनाव खत्म होने के बाद वह पीएम बने. कोई चेहरा सामने नहीं रखने के कोई असर नहीं दिखा. अगर लोग बदलाव के मूड में हैं, तो वे बदलाव लाने के लिए निर्णय लेंगे.’

'कोई जरूरत नहीं...' INDIA गठबंधन के PM फेस के सवाल पर बोले शरद पवार

एक चुनावी सर्वेक्षण के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी को सत्तारूढ़ गठबंधन पर बढ़त दी गई है. पवार ने कहा कि सर्वेक्षण सिर्फ संकेत हैं और किसी को इस तरह के अभ्यासों के आधार पर निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. शरद पवार ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी वीबीए प्रमुख से संपर्क किया था.

Tags: NCP, Sharad pawar



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments