Last Updated:
Maharasthtra Kolhapur News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. प्रेमी 29 और प्रेमिका 18 साल की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोल्हापुर: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी.
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर आत्महत्या की.
- प्रेमी 29 और प्रेमिका 18 साल की थी.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्रेमी युगल के बीच हुई एक भयानक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. मोहब्बत का इतना दर्दनाक अंत होगा, किसी ने सोचा भी न था. क्या कोई प्यार करने वाला किसी की जान ले सकता है? आज के वक्त में कुछ भी संभव है. कारण कि आज प्यार की परिभाषा बदल गई है. सच्चे प्यार करने वाले खत्म होते जा रहे हैं. जी हां, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हैरानी बात है कि लड़के ने इस वारदात को अंजाम लड़की के घर में घुस कर ही दिया.
हालांकि, इस हत्याकांड में चौंकाने वाली एक और बात है. गर्लफ्रेंड की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद कातिल बॉयफ्रेंड कहीं भागा नहीं. उसने भी चाकू से खुद को मार लिया. पुलिस के अनुसार, प्रेमी ने प्रेमिका की उसके ही घर में चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर उसी चाकू से खुदकुशी कर ली. प्रेमी की उम्र 29 साल और प्रेमिका की उम्र 18 साल थी. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को चाहते थे.
पुलिस के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. प्रेमी शादी करने की बात को लेकर प्रेमिका के घर गया था. दोनों बंद कमरे में एक-दूसरे से शादी की बातचीत कर रहे थे. बाहर परिवार वाले भी शादी की बातचीत पर राय-मशविरा कर रहे थे. वहां पर दोनों के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. तभी अचानक ऐसा हुआ कि शादी से पहले ही मोहब्बत का द एंड हो गया.
देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिया. यह सब उसके परिवार वालों के सामने हुआ. प्रेमी के हमलों से गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद युवक ने उसी घर में अपने आपको भी चाकू मार लिया. इससे उसकी भी मौत हो गई. यह कांड जब हुआ, तब दोनों के परिवार वाले वहां मौजूद थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mumbai,Maharashtra
March 05, 2025, 07:13 IST