Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकौन है यह मामा, जिसकी बार-बार बात कर रहे थे शूटर और...

कौन है यह मामा, जिसकी बार-बार बात कर रहे थे शूटर और अनमोल बिश्नोई, सलमान खान फायरिंग केस में बड़ा पर्दाफाश


मुंबई. हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार सलमान खान के खिलाफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की साजिश पर बहुत बड़ा पर्दाफाश हुआ है. सलमान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई की रची पूरी साजिश की एक-एक डीटेल्स News18 इंडिया के पास है. मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल 2024 को तड़के हुई फायरिंग से कुछ घंटों पहले लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और दोनो शूटरों के बीच हुई बातचीत का पूरा कच्छा चिट्ठा News18 इंडिया को मिला है.

अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई बातचीत में कई बार मामा का नाम आया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह मामा आखिर है कौन? इस सवाल के जवाब से पहले चलिये यह समलान के घर पर फायरिंग के पहले हुई इन शूटर के बीच हुई बातचीत को जान लेते हैं.

अनमोल बिश्नोई और शूटर के बीच क्या हुई बात?
इस बातचीत में अनमोल बिश्नोई शूटर विकी गुप्ता से कहता है, ‘आप कह रहे थे कि मामा से बात हुई थी. वह कह रहे थे कि ये सरेंडर ना हो जाये. सरेंडर भगवान के पास हो, कहीं और होने की जरूरत नहीं…’

इस पर विकी गुप्ता पूछता है, ‘अभी आप मामा से बात किए हैं.’ तो इस पर अनमोल बिश्नोई बताया है कि उसकी मामा से बात हुई थी. फिर विकी गुप्ता कहता है, ‘अभी मैंने मामा से बात किया है. भाईजी जैसे आप दोनों भाई हैं. लॉरेंस सर और आप, वैसे ही मैं अपने भाई को आपका नंबर सेंड कर रहा हूं. मैं उसका नंबर आपके पास सेंड कर रहा है. अगर अगले दिन को मैं पकड़ा गया तो आप उसे कॉन्टक्ट करे. मेरा मामा जिससे भी बात हुआ और मैने भी अपने भाई को सारी बात बता दी है.’

अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई इस बातचीत में कई बार मामा का नाम आया. इसमें जिस तरह मामा का नाम लिया गया उससे ऐसा लगा कि वो लॉरेंस बिश्नोई को मामा बोल रहे हैं. हांलांकि अभी भी ये सवाल बना हुआ कि आखिर वो मामा लॉरेंस बिश्नोई ही है या कोई और है?

Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Salman khan



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments