Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनक्या आप भी यूपीएससी इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो जरूर फॉलो...

क्या आप भी यूपीएससी इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स, करियर न्यूज़


UPSC Interview tips: यूपीएससी ने बहुत सारी परीक्षाओं का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए मेंस परीक्षा का भी समापन हो गया है। जल्द ही यूपीएससी रिजल्ट जारी करेगा और उसके बाद मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इन्टरव्यू राउंड में शामिल होना होगा।

यूपीएससी इंटरव्यू देने के लिए कैंडिडेट के अंदर बहुत सारी ग्रीन फ्लैग क्वॉलिटीज होनी चाहिए, जिनसे वे इंटरव्यू बोर्ड सदस्यों को प्रभावित कर पाएं। यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान ऐसी बहुत सारी बड़ी और छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिनका कैंडिडेट को बहुत ध्यान रखना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट अपने चेहरे पर मुस्कान बनाकर रखें और सही तरीके से बैठें (Body Posture)।

1. पॉजिटिव आचरण (एटिट्यूड)- इंटरव्यू से पहले और इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट को सब कुछ पॉजिटिव ही सोचना चाहिए। किसी भी नकारात्मक ख्याल को अपने आसपास मत आने दीजिए। और इंटरव्यू के दौरान बोर्ड मेंबर्स के प्रश्नों को ध्यान से सुनकर उनका पॉजिटिव उत्तर दीजिए।

2. प्रश्नों को ध्यान से सुनें- इंटरव्यू के दौरान बहुत सारे लोग नर्वस हो जाते हैं और बोर्ड मेंबर्स के प्रश्न को ध्यान से नहीं सुन पाते हैं या समझ पाते हैं। ऐसी स्थिति में आप उनसे दोबारा प्रश्न को पूछने के लिए कहिए और फिर सोच-समझकर अपना उत्तर दीजिए।

3. संवेदनशील- इंटरव्यू के दौरान संवेदनशील रहिए। अगर आप को लगता है कि आप से गलती हो गई है तो तुरंत माफी मांग लीजिए। इसके अलावा संवेदनशील प्रश्नों का उत्तर संवेदनशीलता से दीजिए।

4. हड़बड़ाहट मत कीजिए- किसी सवाल का जवाब देने में हड़बड़ाहट मत कीजिए। सवाल को ध्यान से सुनें और उसके बाद उसका उत्तर दीजिए।

5. आत्म-विश्वास रखें- कैंडिडेट अपने अंदर आत्म-विश्वास बनाए रखें और इंटरव्यू पैनल के सभी प्रश्नों का जवाब आत्म-विश्वास के साथ दें।

6. झूठ मत बोले- कैंडिडेट अपने इंटरव्यू में किसी भी प्रश्न का उत्तर में झूठ न बोलें। अगर आप ने कोई चीज या काम नहीं किया है तो आप उन्हें सच बता दें कि आपको उस विषय की कोई जानकारी नहीं है। सच सुनना सभी को अच्छा लगता है।

7. बैकग्राउंड की जानकारी- कैंडिडेट अपने बैकग्राउंड की जानकारी को अच्छे से याद कर लें। जैसे आप ने कहां पढ़ाई की, आपके आसपास की भौगोलिक जानकारी आदि।

8. इंटरव्यू पैनल के बीच में मत बोलें- इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इंटरव्यू पैनल के सदस्यों को उनकी बात पूरी बोलने दें, प्रश्न के बीच में ही अपना विचार मत रखिए। पैनल की बात को बीच में मत काटिए।

9. इंटरव्यू मेंबर्स के साथ कॉन्टैक्ट- इंटरव्यू के दौरान इधर-उधर मत देखें। इंटरव्यू पैनल के साथ आंख मिलाकर (Eye Contact) जवाब दें। लेकिन उन्हें घूरे नहीं। उन्हें लगना चाहिए कि आपका ध्यान उन पर है।

10. सरल और आसान जवाब- इंटरव्यू के दौरान किसी भी प्रश्न के उत्तर को घुमा-फिराकर मत दीजिए। सरल और सीधा (To the point) उत्तर दीजिए। उन्हें ऐसा न लगे कि आप समय नष्ट कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments