Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeBlogक्‍या तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? तो रायबरेली सीट से...

क्‍या तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? तो रायबरेली सीट से कौन मैदान में उतरेगा, जानें


नई दिल्‍ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी क्‍या अपनी पारंपरिक सीट रायबरेली को छोड़कर दक्षिण भारत का रुख करने वाली हैं? ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं. खबर है कि सोनिया गांधी तेलंगाना से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकती हैं. सोनिया गांधी के आगामी आम चुनावों में तेलंगाना से चुनाव लड़ने को लेकर पास हुए पार्टी के एक प्रस्‍ताव में ऐसा कहा गया है. इसके बाद से माना जा रहा है कि सोनिया गांधी तेलंगाना से चुनाव लड़ सकती हैं.

तेलंगाना कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किया
दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें सोनिया गांधी को तेलंगाना से चुनाव लड़ाने की बात कही गई है. ये प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा गया है.

तो कौन लड़ेगा रायबरेली से चुनाव?
बता दें कि तेलंगाना राज्‍य बनाने में सोनिया गांधी का बड़ा योगदान रहा है, ऐसे में उनकी वहां बड़ी लोकप्रियता है. अगर सोनिया गांधी रायबरेली छोड़ती हैं तो प्रियंका गांधी के वहां से चुनाव लड़ने की बात और पुख्ता हो जाएगी.

तेलंगाना के मेंडक सीट से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ चुकी हैं, ऐसे में इस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है.

‘भारतीय जायके से जुड़ने में वक्त लगा, मगर अब सबसे पहले मुझे चाहिए दाल …’, सोनिया गांधी ने किया पसंद के खाने का खुलासा

इन सीटों पर विचार किया जा रहा है…
मेडक
जहीराबाद
खम्मम
नलकोंडा
महबूब नगर

क्‍या तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? तो रायबरेली सीट से कौन मैदान में उतरेगा, जानें

रायबरेली सीट 66 साल तक कांग्रेस के पास रही है
उल्‍लेखनीय है कि सोनिया गांधी अभी रायबरेली से सांसद हैं और यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. बीते चार चुनाव उनकी तरफ से यहां जीते गए हैं. हर बार के इलेक्‍शन में उन्‍हें यहां से 50 फीसद से ज्यादा वोट मिले हैं. ऐसे में ये सीट ऐतिहासिक तौर पर कांग्रेस के पास रही है. अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव में अगर 3 चुनावों को छोड़ दिया जाए तो ये सीट कांग्रेस के पास ही रही है. 72 साल के चुनावी इतिहास में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट 66 साल तक कांग्रेस के पास रही है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Priyanka gandhi, Raebareli, Sonia Gandhi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments