Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeBlogक्रिकेटर अंबाती रायडू ने शुरू की राजनीतिक पारी, जगनमोहन रेड्डी की पार्टी...

क्रिकेटर अंबाती रायडू ने शुरू की राजनीतिक पारी, जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ज्वाइन की


अमरावती. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपनी नई पारी की शुरूआत की है. मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर रायडू गुरुवार को आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) पार्टी में शामिल हुए. रायडु अपना आखिरी मैच इसी साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेली थी. उसके बाद 37 साल के रायुडू ने इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले ली थी.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी तथा राजमपेटा सीट से सांसद मिथुन रेड्डी की उपस्थिति में अंबाती रायडू वाईएसआरसीपी पार्टी में शामिल हुए. वाईएसआरपीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में अंबाती तिरूपति रायडू मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में वाईएसआरसीपी में शामिल हुए.” ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अंबाती रायडू मछलीपट्टनम सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ सकते हैं.

पार्टी में हुआ स्वागत
रेड्डी ने रायडू का पार्टी में स्वागत किया. रायडू राज्य के कई क्रिकेट निकायों में खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं तथा वह इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं. इसी साल हुए आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रायडू इसी साल सभी प्रारूपों को अलविदा कहा.

5 बार IPL विजेता टीम का सदस्य रहे रायुडू
रायुडू ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी विजेता की टीम के रूप में उठाई है. तीन बार साल 2013, 2015 और 2017 में वह जब मुंबई इंडियंस की टीम के हिस्सा थे, तब टीम आईपीएल की विजेता रही थी. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 2018 और 2021 लकी साबित हुए और धोनी की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी.

(भाषा इनपुट)

Tags: Ambati rayudu, CM Jagan Mohan Reddy, YSRCP





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments