Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारखुशखबरी! किसानों के खाते में पहुंची पीएम किसान की 20वीं किस्त, ऐसे...

खुशखबरी! किसानों के खाते में पहुंची पीएम किसान की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें 2000 रुपये मिलने का स्टेटस


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सरकार ने 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेज दी है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अपने खाते की जांच जरूर कर लें. इस बार भी पात्र किसानों को 2000 की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 20वीं किस्त वाराणसी से जारी की.  

PM Kisan Yojana केंद्र सरकार की एक बड़ी पहल है, जिसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है – हर चार महीने में 2000. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी थीं और अब 20वीं किस्त भी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.

कितने किसानों को मिला फायदा?

सरकार ने बताया कि इस 20वीं किस्त से करीब 9.26 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है. सरकार ने इस बार भी 2000 की राशि उनके खातों में सीधे भेजी है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली थीं, उन्हें यह राशि मिल चुकी है.

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) जरूरी कर दी है. बिना ई-केवाईसी के किसी भी लाभार्थी को किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. यदि आपने अब तक eKYC नहीं कराया है, तो निकटतम CSC केंद्र जाकर या योजना की वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

किसान रहें सतर्क

यदि आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं. कभी-कभी बैंक की प्रक्रिया में देरी हो सकती है. साथ ही, वेबसाइट पर जाकर यह भी जांच लें कि आपके दस्तावेज पूरे हैं या नहीं. किसी भी समस्या की स्थिति में आप अपने क्षेत्र के कृषि विभाग या CSC सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.

कैसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं?

  • PM-KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • Know Your Status या “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
  • ओटीपी वेरीफाई करें और स्क्रीन पर दिखेगा कि पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मछली पालन को मिलेगा नया जीवन! सरकार ने जारी किए नए नियम, अब बढ़ेगा देसी उत्पादन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments