Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मखेत में खड़ी थी सौंफ की फसल, पटवारी को दिखा कुछ ऐसा,...

खेत में खड़ी थी सौंफ की फसल, पटवारी को दिखा कुछ ऐसा, पुलिस-प्रशासन में मची भागमभाग


Last Updated:

दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके में सौंफ की खेती की आड़ में 350 अवैध अफीम डोडा के पौधे मिले. पुलिस ने इन्हें जप्त कर खातेदारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. अफसर ने बताया कि पटवारी ने सौंफ की फस…और पढ़ें

खेत में थी सौंफ की फसल, पटवारी को दिखा कुछ ऐसा, अफसरों में मची भागमभाग

राजस्‍थान के दौसा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • पटवारी ने सौंफ की फसल में अफीम के पौधे देखे.
  • पुलिस ने 350 अवैध अफीम पौधे जप्त किए.
  • खातेदारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज.

दौसा. जिले के लालसोट थाना इलाके नगरियावास गांव में सौंफ की खेती की आड़ में अफीम डोडा की खेती की जा रही थी जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो मौके पर जाकर सौंफ के खेत में सर्च अभियान चलाया जहां 350 अवैध रूप से अफीम के पौधे उगे हुए मिले ऐसे में पुलिस ने अफीम के पौधों को जप्त करने की कार्रवाई की है वही खातेदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है.

डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने बताया कि नगरियावास हल्का पटवारी मिश्रीलाल मीणा गिरदावरी करने के लिए गया था उसने सौंफ की फसल में अवैध अफीम डोडे के पौधे देखे तो उसने तहसीलदार अमितेश मीणा को सूचना दी जिस पर तहसीलदार अमितेश मीणा ने संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी तो तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां अवैध अफीम डोडा के पौधों को उखाड़ कर जप्त करने की कार्रवाई की गई है वही खातेदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच झांपदा थाना अधिकारी सुनील टांक को सौंप दी है फिलहाल पूरे मामले का अनुसंधान जारी है.

अवैध अफीम डोडे की खेती की सूचना पर हुआ एक्‍शन
पुलिस जानकारी के अनुसार तहसीलदार अमितेश मीणा ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि नगरियावास गांव में खसरा नंबर 14 खाताधारक महेश, रमेश , रामकेश , हरकेश मीणा के खेत में सौंफ की फसल खड़ी है जिसमें जगह-जगह अवैध अफीम डोडे की खेती कर रखी है. सूचना मिलते ही लालसोट पुलिस  नगरियावास गांव में पहुंची जहां सौंफ के खेत में जाकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो जगह-जगह अवैध अफीम डोडे के पौधे उगे हुए मिले.

जब्‍त 50 अफीम डोडो के पौधों का वजन 1 क्विंटल 41 किलो
वही पुलिस ने जाब्ते की मदद से सौंफ की फसल की आड़ में अवैध अफीम डोडा के पौधों को उखाड़ कर जप्त किया गया जहां पुलिस ने अफीम डोडे के पौधों की गणना की गई तो 350 अफीम के पौधे जप्त करने की कार्रवाई की.  वही 350 अफीम डोडो के पौधों का वजन 1 क्विंटल 41 किलो था जिसे लालसोट पुलिस थाने के मालखाना में रखवाया गया, इस संबंध में पुलिस ने खातेदार महेश, रमेश, रामकेश , हरकेश मीणा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

homerajasthan

खेत में थी सौंफ की फसल, पटवारी को दिखा कुछ ऐसा, अफसरों में मची भागमभाग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments