Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्मखेत में हल्का हो रहा था शख्स, सामने से आ गया 'वो',...

खेत में हल्का हो रहा था शख्स, सामने से आ गया ‘वो’, देखते ही लोगों ने बुला लिया पुलिस, फिर जो हुआ…


Last Updated:

New Delhi News: दिल्ली में रमजान महीने में एक मुस्लिम परिवार पर आफत बरस पड़ा है. 4 बेटियों और 2 बेटों का पिता दुनिया छोड़ चुका है. घर का इकलौता कमाने वाले शख्स की गलती बस इतनी थी कि वह मैदान में फ्रेश होने गया …और पढ़ें

खेत में हल्का हो रहा था शख्स, सामने आया 'वो', देखते ही लोगों ने बुलाया पुलिस

दिल्ली में शख्स का काल ऐसे आया.

New Delhi News: रमजान का महीना चल रहा है. पूरा मुस्लिम समाज काफी हर्षोल्लास से मना रहा है. मगर, दिल्ली के नरेला के उस परिवार ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसके घर का कमाने वाला दुनिया ही छोड़ देगा. दरअसल, शनिवार में आवारा सांड के हमले चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत हो गई. पीड़ित मोहम्मद सनाउल्लाह 53 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और दो बेटे हैं. उनके शव को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में आवारा जानवरों का कहर जारी है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक अस्पताल से सूचना मिली थी.अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सड़क किनारे एक मरीज पर सांड ने हमला किया है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एक क्राइम टीम को तैनात किया. अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान, हमारी पुलिस टीमों ने पाया कि वह व्यक्ति रामलीला मैदान में शौच के लिए गया था, तभी वह दो सांडों के बीच लड़ाई में फंस गया.’

पुलिस ने बताया कि शौच के दौरान एक सांड ने उस पर हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.’ इससे पहले 7 मार्च को अलीपुर में एक 67 वर्षीय सुरक्षा गार्ड कथित तौर पर सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है. नेहरू एन्क्लेव में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है. वह अपनी रात्रि ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी एक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने उसे बार-बार हवा में उछाला और अपने सींगों से मारा, जिससे वह घातक रूप से घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सांड ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मारा, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई. निवासियों ने शहर भर में आवारा पशुओं के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की है. पिछले साल अगस्त में भी इसी तरह की घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई थी.

13 अगस्त को रोहिणी में एक गाय के हमले में 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके ठीक दो दिन बाद, बुराड़ी के पास आउटर रिंग रोड पर एक गाय से मोटरसाइकिल टकराने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस आवारा पशुओं की समस्या की व्यापक जांच के तहत इन मामलों की जांच जारी रखे हुए है.

homedelhi-ncr

खेत में हल्का हो रहा था शख्स, सामने आया ‘वो’, देखते ही लोगों ने बुलाया पुलिस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments