Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मखेलते-खेलते गायब मासूम, 15 मिनट बाद आया फोन – 2 करोड़ दो,...

खेलते-खेलते गायब मासूम, 15 मिनट बाद आया फोन – 2 करोड़ दो, ढूंढने में लगे 100+ पुलिसवाले और फिर


Agency:Local18

Last Updated:

Jalna Crime News: जालना में बिल्डर सुनील तुपे के 7 वर्षीय बेटे चेतन का 2 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण हुआ. पुलिस ने 24 घंटे में लड़के को सुरक्षित छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

खेलते-खेलते गायब मासूम, आया फोन – 2 करोड़ दो, ढूंढने में लगे 100+ पुलिसवाले और

7 साल के बच्चे का अपहरण
Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • बिल्डर के बेटे का 2 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण हुआ.
  • पुलिस ने 24 घंटे में लड़के को सुरक्षित छुड़ाया.
  • 120 से अधिक पुलिसकर्मी जांच में लगे थे.

अविनाश कानडजे/ छत्रपति संभाजीनगर: एक मासूम सा 7 साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक गायब हो जाए और फिर किसी अनजान नंबर से फोन आए – “दो करोड़ नहीं दिए, तो बच्चे को भूल जाओ!” बस, यही हुआ एक बिल्डर के बेटे के साथ… दरअसल, दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बिल्डर सुनील तुपे के 7 वर्षीय बेटे चेतन का अज्ञात लोगों ने कार से अपहरण कर लिया. आखिरकार अपहरण किया गया लड़का सुरक्षित मिल गया है और फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. जालना के भोकरदन इलाके से लड़के को छुड़ाया गया. पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, चेतन तुपे की रिहाई 24 घंटे के भीतर कर दी गई है. पुलिस ने लड़के के साथ अपहरणकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया. दो करोड़ की फिरौती के लिए सोमवार रात आठ बजे अपहरण किया गया था. 15 मिनट के भीतर ही सुनील से संपर्क कर फिरौती की मांग की गई, जिससे यह मामला सामने आया. मंगलवार रात 8:45 बजे एन-4 इलाके में यह घटना हुई.

बिल्डर तुपे को फिरौती के लिए फोन आया
अपहरण के बाद बिल्डर तुपे को फिरौती के लिए फोन आया. उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी तुरंत जांच शुरू कर दी. अपहरणकर्ता जिस गाड़ी में चेतन को ले गए थे, उसका भोकरदन इलाके में एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हुआ क्योंकि गाड़ी के एक्सीडेंट के कारण अपहरणकर्ता ज्यादा दूर नहीं जा सके. उन्होंने जालना के ब्रह्मपुरी के पास रुकने का फैसला किया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर घायल हो गया था, जिसे भोकरदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी. ब्रह्मपुरी गांव के पास अपहरणकर्ता लड़के को खेत में बैठे मिले, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. लड़का फिलहाल सुरक्षित है.

हेलो सर… कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल! पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उड़ गए होश

क्या है मामला?
तुपे एक बिल्डर हैं और उनके भाई सीनियर सरकारी अधिकारी हैं. सुनील अपने परिवार के साथ एन-4 के सेक्टर एफ-1 में रहते हैं. सोमवार को सुनील अपने दो बच्चों के साथ सोसाइटी में खेल रहे थे, तभी अपहरण की घटना हुई. करोड़ों रुपये खर्च कर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब गुणवत्ता के होने के कारण फुटेज में कुछ भी साफ नहीं दिखा. कार का नंबर भी नहीं दिखा. सुनील के ससुर एक राजनीतिक नेता हैं और उनके कई बिजनेस भी हैं. पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) की निगरानी में 30 पुलिस अधिकारी और लगभग 120 कर्मचारी इस मामले की जांच में लगे थे.

homecrime

खेलते-खेलते गायब मासूम, आया फोन – 2 करोड़ दो, ढूंढने में लगे 100+ पुलिसवाले और



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments