Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeBlogखो गया है आधार कार्ड, नंबर नहीं है याद, तो अपने नाम...

खो गया है आधार कार्ड, नंबर नहीं है याद, तो अपने नाम से बनवाएं नया कार्ड


आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. कुछ मामलों में तो यह जरूरी है. खासकर सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. इनकम टैक्स से जुड़ा काम हो या फिर बैंक का कोई काम, हर जगह आधार कार्ड की डिमांड की जाती है. आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवाना हो, इसके लिए आधार केंद्र बने हुए हैं. कुछ स्थानों पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी यह काम होता है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड गुम हो जाता है. या कार्ड टूट जाता है. ऐसे में आधार नंबर के द्वारा नया कार्ड बनवाया जा सकता है. लेकिन सबसे अधिक दिक्कत तब आती है जब आधार कार्ड खो जाए और उससे जुड़ा कोई भी सुबूत ना हो. नाम उसकी कोई फोटोकॉपी हो, ना आधार नंबर याद हो, ऐसे में किया जाए तो क्या किया जाए.

गुम हुए आधार कार्ड को आप अपने मोबाइल नंबर से भी खोज सकते हैं. क्योंकि आजकल अधिकांश आधार कार्ड मोबाइल फोन नंबर से लिंक होते हैं. इसलिए मोबाइल फोन नंबर के द्वारा खोये हुए आधार कार्ड की दूसरी कॉपी हासिल की जा सकती है. और अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप अपने नाम से भी आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं.

आधार कार्ड के लिए बुजुर्गों को बायोमेट्रिक में आए परेशानी तो आसानी से यहां बनवाएं, समय भी बचेगा

यहां हम सिलसिलेवार ढंग से नाम के द्वारा आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी हासिल करने का आसान तरीका बता रहे हैं. इन स्टैप्स का पालन करते हुए आप नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं-

सबसे पहले आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
यहां आप अपनी सुविधा के मुताबिक भाषा चुनें.
यहां टॉप में दिए हुए माई आधार (My Aadhaar) पर क्लिक करें.
यहां आपको आधार सर्विस लिंक पर retrieve-eid-uid पर क्लिक करना होगा.
आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा. इसमें आपको अपना नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर डालना होगा.
यहीं एक बॉक्स में Captcha कोड दिया हुआ होता है.
कोड को भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा.
इसके बाद मोबाइल नंबर पर दिए गए पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.

आधार हेल्पलाइन नंबर से लें मदद
अगर यहां आपके सामने कोई समस्या आ रही है तो आधार हेल्पलाइन नंबर की मदद लें.
आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.
आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करने पर आपको भाषा का चुनाव करना होगा.
भाषा चुनने के बाद आधार से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे नाम और पता के बारे में पूछा जाएगा.
आधार हेल्पलाइन नंबर पर आप अपनी समस्या दर्ज कराकर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

Tags: Aadhaar Card, Aadhaar center, Aadhaar update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments