Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मगर्लफ्रेंड हो तो ऐसी! जान जोखिम में डालकर ब्‍वॉयफ्रेंड को कराया आजाद,...

गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी! जान जोखिम में डालकर ब्‍वॉयफ्रेंड को कराया आजाद, पुलिसवालों की लगी वाट


इटावा. उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि जेलकर्मियों ने ही बंदी को जेल के गेट की चाबी थमा दी थी. वह मौका देखकर फरार हो गया. मामले में पांच जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश के इटावा की जिला जेल में औरेया जिले के जरियापुर गांव के रहने वाला अजय कुमार बंद था. उस पर एक लड़की का अपहरण करने का आरोप है. उसे औरैया पुलिस ने 27 अक्टूबर साल 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके फरार हो जाने के बाद से एसएसपी से लेकर डीआईजी तक जेल आ चुके हैं. मामले में जेलकर्मियों की लापरवाही की वजह से पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

कैदी से मिलने आती थी प्रेमिका
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि महीने में दो-तीन दफा एक महिला बंदी से मिलने के लिए जेल में आया करती थी. उस पर भी संदेह जताया जा रहा है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई कि एक जेलकर्मी और कैदी का ऐसा दोस्ताना हो गया था कि जेल कर्मी, बंदी को ही जेल की चाबी सौंप दिया करता था. जेल से भागने वाले दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ.

बगिया में काम करता था कैदी
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि अजय कुमार जेल में बनी बगिया में काम करता था. शुक्रवार को भी वह अन्‍य बंदियों के साथ वहीं काम कर रहा था. रात को बैरक बंद करते समय वार्डन श्रीकांत अवस्थी ने बंदी अजय को ताला लगाने के लिए कह दिया. उसने एक स्थान पर ताला लगाया जबकि दूसरे स्थान पर ताला नहीं लगाया और चुपचाप से गायब हो गया. बताया जा रहा है कि वह किचन के पास बनी हुई दीवार को फांदकर निकल गया. उसकी तलाश की जा रही है.

गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी! जान जोखिम में डालकर ब्‍वॉयफ्रेंड को कराया आजाद, पुलिसवालों की लगी वाट

पांच जेलकर्मी सस्पेंड
जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि वार्डन श्रीकांत अवस्थी, जेल आरक्षी सचिन, केशव, संजू यादव और चिन्मय को निलंबित कर दिया गया है. जिला कारागार इटावा में बंदी के फरार होने के के मामले में दोषी पाए जाने पर पांच बंदी रक्षकों को वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ के आदेश पर निलंबित किया गया है. मामले में डीआईजी ने जेल में पहुंचकर छानबीन की और सस्पेंड जेल वॉर्डन और जेल कर्मियों से पूछताछ की.

Tags: Etawah news, UP news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments