राहुल मनोहर/सीकर:- आपने सोना, चांदी और लाखों की नगदी की चोरी के बारे में तो बहुत सुना और पढ़ा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी चोरी के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप चौंक उठेंगे. मामला सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र के पचार कस्बे का है, जहां चोरों को गांव में कुछ चुराने के लिए नहीं मिला, तो सूअर को ही चुरा कर ले गए.
40 पालतू सूअर ले गए चोर
सूअर पालक अशोक हरिजन ने बताया कि कस्बे में बीती रात चोरों ने दस्तक दी. चोर चोरी करने के लिए गांव में घूम रहे थे, लेकिन उन्हें कहीं चोरी करने का मौका नहीं मिला. ऐसे में वार्ड नंबर 15 में स्थित हरिजन मोहल्ले में घूम रहे पालतू सूअरों पर चोरों की नजर पड़ी, तो उन्हें चोरी करके ले गए. पीड़ितों का कहना है कि कुछ देर इंतजार करने के बाद चोर कैंपर या पिकअप गाड़ी लेकर आए. इसके बाद करीब सुबह 4 बजे बाड़े (सुअरों के रहने की जगह) में मौजूद 40 से अधिक सूअरों को बेहोश करके गाड़ियों में भरकर ले गए.
ढ़ाई लाख से अधिक है चोरी सूअरों की कीमत
जानकारी के अनुसार चोर अशोक हरिजन, सुनील हरिजन और राजेश हरिजन के पालतू सूअर चोरी करके ले गए हैं. कुछ महीने पहले ही तीनों ने मिलकर लाखों रुपए खर्च कर अलग-अलग नस्ल के पालतू सूअर लाए थे. तीनों अपने-अपने स्तर पर सूअर फार्मिंग कर रहे थे. ऐसे में अब उनके पास 40 से अधिक पालतू सूअर हो गए थे, जिन्हें चोर चोरी करके ले गए. पीड़ितों के अनुसार बाजार में इन सभी सूअरों की कीमत दो से ढाई लाख रुपए के आसपास है.
ये भी पढ़ें:- खाली बस से निकलने लगी नोटों की गड्डी…हकलाने लगा खलासी, ड्राइवर के फूले हाथ-पांव, सीधा IT को गया फोन
परिजन सुबह उठे तो उड़ गए होश
जब सुबह चार बजे सूअरों की चोरी के बाद जब महिला पशुपालक सूअरो को बाड़े से निकालने गई, तो उन्हें वहां सूअर नहीं मिले. जिसके बाद कुछ देर तक सभी लोगों ने मिलकर कस्बे में घूमकर सूअरों को ढूंढा, लेकिन नहीं मिले. इसके बाद बाड़े के पास मिले गाड़ी के निशान से सूअरों की चोरी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने दांतारामगढ़ पुलिस थाने में सूचना दी.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ महीनो में ही 15 से 20 छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं. इनमें से तीन से चार घटनाएं तो ज्वेलरी शॉप में चोरी की हैं. सोने-चांदी के आभूषण के साथ नगदी भी चुराकर ले गए थे. लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई.
.
Tags: Crime News, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 17:26 IST