<p style="text-align: justify;">अब गेहूं की फसल में खरपतवार पर नियंत्रण रहेगा तो पैदावार अच्छी होगी इससे छुटकारा पाने के लिए किसानों को सही समय पर सही दवा का प्रयोग करना चाहिए जिससे उत्पादन वृद्धि तो होगी ही, फसल भी स्वस्थ बनी रहेगी.</p>
<p>गेहूं की फसल में खरपतवार की समस्या किसानों के लिए काफी बड़ी परेशानी बनी हुई है इससे फसल में न केवल पोषक तत्वों को हानि होती है, बल्कि उत्पादन में आने वाली कमी का कारण भी खरपतावार ही बनते हैं मुख्य रूप से गेहूं की फसल में सतनाशी, कृष्ण नील, वन गेहूं और पार्थेनियम जैसे खरपतवार देखने को मिलते हैं इनके नियंत्रित के लिए विभिन्न खरपतवारनाशी दवाओं का सही समय पर प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है हम आपको खरपतवारनाशी और इनके उपयोग के बारे में बता रहे हैं.</p>
<p><strong>खरपतवारनाशी और उनके उपयोग</strong></p>
<p><strong>1. सल्फोसल्फ्यूरॉन 75% डब्लूजी</strong></p>
<p>इससे वन गेहूं, जंगली जई और आरी घास जैसे खरपतवार को नष्ट किया जा सकता है.</p>
<p><strong>कैसे करना उपयोग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">5 ग्राम सल्फोसल्फ्यूरॉन को 6 लीटर पानी और 500 मिलीलीटर सरफेक्टेंट में घोलें और इस घोल को 120-200 लीटर पानी में मिलाकर गेंहू की बुआई के 30-35 दिन बाद छिड़काव करें.</p>
<p><strong>ये है विकल्प</strong></p>
<p>क्लोडिनाफॉप प्रोपरजिल 15% डब्लूपी का 160 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव किया जा सकता है.</p>
<p><strong>2. मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20% डब्लूपी</strong></p>
<p>यह बथुआ, प्याजी, तीन पत्तियां और कृष्ण नील जैसे चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नष्ट करने में मददगार है.</p>
<p><strong>कैसे करें उपयोग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">8 ग्राम दवा को 6 लीटर पानी और 200 मिलीलीटर सरफेक्टेंट में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. गेहूं बुआई के 25-35 दिन बाद प्रति एकड़ 120-200 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करना होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3. सल्फोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 75% + मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 5% डब्लूजी</strong></p>
<p> इसका मिश्रण वन गेहूं और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नष्ट करने में उपयोगी होता है.</p>
<p><strong>कैसे करे उपयोग</strong></p>
<p>16 ग्राम दवा को 500 मिलीलीटर सरफेक्टेंट और निर्धारित पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करने से लाभ होता है.<br /><br /><strong>4. 2-4 डी ईथाइल ईस्टर 38% ईसी<br /></strong><br />यह चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को खत्म करने में मददगार होता है.</p>
<p><strong>कैसे करें उपयोग<br /></strong><br />5 लीटर दवा को प्रति एकड़ पानी में मिलाकर बुआई के 30-35 दिन बाद फसल पर छिड़काव करने से खरपतवार नहीं होते. </p>
<p><strong>इन बातों का रखें विशेष ध्यान</strong></p>
<ul>
<li>खरपतवार नियंत्रण के मिश्रण को साफ मौसम होने पर ही छिड़कना चाहिए.</li>
<li>छिड़काव के लिए कट-नोजल, फ्लड-जेट नोजल या फ्लैट-फैन नोजल का उपयोग करना चाहिए. </li>
<li>छिड़काव के दौरान खेत में किसी भी प्रकार की मानव या पशु गतिविधि नहीं होनी चाहिए. </li>
<li>तेज हवा या हवा फिर विपरीत दिशा में छिड़काव नहीं करना चाहिए.</li>
<li>आंख, मुंह, हाथ और नाक की सुरक्षा के लिए फेस मास्क, दस्ताने और बूट का प्रयोग छिड़काव करने वाले व्यक्ति को प्रयोग में लाने चाहिए</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="उत्तर प्रदेश बनेगा देश का ‘फूड बास्केट’, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए करोड़ो की परियोजना" href="https://www.abplive.com/agriculture/uttar-pradesh-to-become-indias-food-basket-cm-yogi-launches-4000-crore-up-agris-project-to-boost-agriculture-2873296" target="_self">उत्तर प्रदेश बनेगा देश का ‘फूड बास्केट’, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए करोड़ो की परियोजना</a></strong></p>
Source link
गेहूं की फसल में खरपतवार पर सटीक वार, बढ़ेगी पैदावार होगी भरपूर उपज तैयार
RELATED ARTICLES