Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्मगोल्डी बराड़ का करीबी, जानता है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सारे राज़...

गोल्डी बराड़ का करीबी, जानता है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सारे राज़ … गैंगस्टर महफूज खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Last Updated:

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के करीबी सहयोगी महफूज खान को गिरफ्तार किया। महफूज पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई का आरोप है।

गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर महफूज गिरफ्तार, जानता है बिश्नोई गैंग के राज़

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर महफूज खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. टास्क फोर्स और एसएएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में इन दोनों गैंगस्टर्स के करीबी सहयोगी गैंगस्टर महफूज खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपी महफूज खान पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई की थी. इसके अलावा वह 2024 में डेरा बस्सी के एक आईलेट्स केंद्र पर गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड भी है और इस घटना के बाद से फरार चल रहा था.

गोल्डी बराड़ के इशारों पर करता था काम
पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि महफूज खान ट्राइसिटी में अपराध करने की योजना बना रहा था. आरोपी का पिछला आपराधिक इतिहास है और 2023 से वह विदेशी आतंकवादी गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर काम कर रहा था. उसने कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा (हरियाणा) से हथियारों की खेप प्राप्त की थी. जोगिंदर उर्फ जोगा वही शख्स है जिसने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों को हथियार और रसद सहायता प्रदान की थी.

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के आपराधिक नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी. पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

homepunjab

गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर महफूज गिरफ्तार, जानता है बिश्नोई गैंग के राज़



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments