Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeदेशघर बैठे फ्री में कीजिए 11 कोर्स, एक रुपया भी नहीं होगा...

घर बैठे फ्री में कीजिए 11 कोर्स, एक रुपया भी नहीं होगा खर्च, IIT, IIM के कोर्स भी मिलेंगे बिल्‍कुल मुफ्त


आईआईएम, आईआईटी संस्‍थानों के कोर्स अगर फ्री में करने को मिल जाएं तो क्‍या कहने. सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा संभव कैसे है, तो आपको बता दें कि यह संभव हुआ है केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एजुकेशनल पोर्टल स्‍वयं (SWAYAM) से. बता दें कि इस पोर्टल पर लगभग 203 संस्‍थानों की ओर से 11,770 कोर्सेज ऑफर किए गए है. इस पोर्टल पर अब तक 3.9 करोड़ उम्‍मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है. यही नहीं लगभग 39.9 लाख अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि अब तक इस पोर्टल के जरिये लगभग 25.2 लाख उम्‍मीदवार अलग-अलग कोर्सेज करके इसका सर्टिफिकेट भी ले चुके हैं. यहां से कोर्स पूरा होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए की ओर से 390 कोर्सेज की परीक्षाएं कराई जाती हैं. जिसके बाद उम्‍मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाता है. अगर आप भी फ्री कोर्सेज करना चाहते हैं तो तुरंत आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये हैं नोडल एजेंसियां
बता दें कि इस पोर्टल के लिए आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍निकल एजुकेशन (AICTE), यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (UGC), अंडरग्रेजुएट एजुकेशन के लिए कंर्सोटियम फॉर एजुकेशनल कम्‍युनिकेशन (CEC), स्‍कूल पास स्‍टूडेंट के लिए इग्‍नू, मैनेजमेंट स्‍टडी के लिए इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरू और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (NITTTR) को नोडल एजेंसी बनाई गई है.

2017 में लांच हुआ था पोर्टल
केंद्र सरकार की ओर से फरवरी 2017 में SWAYAM पोर्टल लांच किया गया था. इस पोर्टल पर 9वीं से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक के सभी कोर्सेज फ्री में उपलब्‍ध हैं. बता दें कि वर्ष 2020 में कोविड के दौर में काफी संख्‍या में उम्‍मीदवारों ने यहां से बहुत सारे फ्री कोर्सेज का लाभ लिया वर्ष 2019 में इस पोर्टल के जरिये कोर्स करने वालों की संख्‍या में 647% की बढ़ोत्‍तरी हुई थी. इसी तरह वर्ष 2021 में इस पोर्टल पर उम्‍मीदवारों की संख्‍या में 181.9% की वृद्धि हुई इसी तरह वर्ष 2022 में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्‍या 28% बढ़ी. पिछले साल यानि वर्ष 2023 में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्‍मीदवारों की संख्‍या में 204% की ग्रोथ देखी गई यानि कि 2022 की तुलना में 2023 में इस पोर्टल पर 204 फीसदी उम्‍मीदवार बढ़े.

ऐसे होती है इस पोर्टल पर पढ़ाई
SWAYAM पोर्टल पर सभी कोर्सेज के रीडिंग व लर्निंग मैटेरियल उपलब्‍ध हैं, इसमें वीडियो लेक्‍चर, कंटेंट, रीडिंग मटेरियल आदि शामिल हैं. इसके अलावा सेल्‍फ एसेसमेंट टेस्‍ट व डिस्‍कशन पूरी तरह से ऑनलाइन होते हैं. कोर्स के लिए अच्‍छा कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए AICTE, UGC, NPTEL, NCERT, CEC, NIOS, IGNOU, IIM बेंगलुरु, NITTTR नेशनल-को आर्डिनेटर हैं.

पोर्टल पर कितने कोर्स
पोर्टल पर जनवरी 2024 के लिए सीईसी के नॉन इंजीनियरिंग के यूजी पीजी के 153, एनपीटीईएल (यूजी पीजी इंजीनियरिंग) के 720, इग्‍नू के 191 सर्टिफिकेट व डिप्‍लोमा कोर्सेज, आईआईएम बी मैनेजमेंट के 57, यूजीसी के 4, एआईसीटीई (फॉरेन यूनिवर्सिटीज) के 18, एनआईटीटीटीआर (टीचर्स ट्रेनिंग) के 40 कोर्सेज यानि कुल 1185 कोर्सेज स्‍वयं बोर्ड की ओर से अप्रूव किया गया है. इन कोर्सेज के लिए सबसे पहले https://swayam.gov.in/ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्‍मीदवार को अपनी पसंद वाले कोर्स में इनरॉलमेंट कराना होगा.

Tags: Crash Course, Education, IIM, IIT, Online class, Online education



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments