Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मघर में रोज आती थीं नई-नई लड़कियां, अंदर चलता था 'वो वाला'...

घर में रोज आती थीं नई-नई लड़कियां, अंदर चलता था ‘वो वाला’ काम, अचानक पहुंची पुलिस, गेट खोलते ही उड़े होश


Agency:News18Hindi

Last Updated:

कोलकाता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. फैशन फोटोग्राफी के नाम एक युवक की पत्नी के साथ कई लोगों ने बालात्कार किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच चल रही है. बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार करन…और पढ़ें

घर में रोज आती थीं नई-नई लड़कियां, अंदर पहुंची पुलिस, गेट खोलते ही उड़े होश

कमरे में ये क्या हो रहा था?

कोलकाता में एक घर से पुलिस ने छापा मारकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. घर में फैशन फोटोग्राफी चलता था. मगर, इस काम के लिए पुलिस किसी को कैसे गिरफ्तार कर सकती है? आखिर घर में ऐसा क्या हो रहा था कि पुलिस को बुलानी पड़ी और छापा मारा गया, लोगों को गिरफ्तार किया गया? सारी बातें फैशन फोटोग्राफी के जरिये ठगी और लड़कियों के यौन शोषण से जुड़ा है. पुलिस कोलकाता के जाधवपुर थाना क्षेत्र में रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चलिए पूरा मामला समझते हैं.

जादवपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार की शिकायत मिली. भागते हुए एक युवक थाना पहुंचा. वहां पहुंच कर पुलिस कहा कि प्रतीक पाल उर्फ ​​सायन और तपन पाल उर्फ ​​अनिकेत बसु नाम के दो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराना है. इन दोनों ने 7 फरवरी को और उससे पहले भी कई बार उसके पत्नी के साथ बलात्कार किया है. आरोप है कि उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया, कभी दो लोगों द्वारा एक साथ तो कभी अलग-अलग के साथ.

युवक का नाम न बताते हुए ने उसकी शिकायत के आधार पर जादवपुर पुलिस स्टेशन ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतीक पाल उर्फ ​​सायन को गिरफ्तार कर चुकी है. जब उन्हें अलीपुर अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया.

युवक की पत्नी डिंपल आचार्य ने इस मामले पर कैमरे पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं थी. उनके मुताबिक शिकायतकर्ता तथागत घोष एक पेशेवर फैशन फोटोग्राफर हैं. दोनों आरोपी तथागत घोष की आड़ में विभिन्न लोगों को फैशन फोटोग्राफी के अवसर दिलाने का वादा करते थे. आरोप है कि उन्होंने जाल बिछाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया और इस घटना को अंजाम दिया. जादवपुर पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना की वास्तविक प्रकृति की जांच कर रही है. यह भी पता लगा रही है कि क्या इस तरह के अपराध में कोई और भी शामिल है.

homewest-bengal

घर में रोज आती थीं नई-नई लड़कियां, अंदर पहुंची पुलिस, गेट खोलते ही उड़े होश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments